Happy Birthday PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन के मौके पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था तो देश की परिस्थितियां देश की स्थिति दयनीय थी. देश को आजादी मिली थी लेकिन आजादी मिलने के बाद जिस दिशा में राष्ट्र को बढ़ना चाहिए उस दिशा में देश आगे नहीं बढ़ सका. देश का सौभाग्य रहा कि सरदार पटेल उस समय गृह मंत्री थे. उन्होंने कहा कि 1950 में उनकी मृत्यु हो गई और 1950 में गुजरात की धरती पर नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ.


पीएम मोदी विवेकानंद के सपनों को बढ़ा रहे 


मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते हुए संघर्ष किया और जीवन का संघर्ष करते हुए सेवन रेस कोर्स का सफर तय किया. पीएम मोदी का जीवन लोगों के लिए है जो सपना स्वामी विवेकानंद ने देखा था और जो सपना हिंदुस्तान के नौजवानों ने देखा था, जो ऋषि-मुनियों ने सोचा था उस सपने को अगर कोई साकार कर रहा है तो वह है नरेंद्र मोदी. अवध विश्वविद्यालय में आयोजित युवा धर्म संसद पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम देश के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण है और देश की आवश्यकता भी है. एक युवा देश का नेतृत्व करने में सक्षम है इसलिए देश के अंदर आज युवाओं की ताकत के कारण मेरा देश युवा है. उन्होंने कहा कि युवा ताकत के कारण दुनिया के अंदर प्रत्येक क्षेत्र में युवा नेतृत्व कर रहा है.


विवेकानंद को बताया प्रेरणास्रोत


मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद हैं. स्वामी विवेकानंद का भी नाम नरेंद्र था और प्रधानमंत्री भी नरेंद्र हैं. आज उनका जन्मदिन है उनके जन्मदिन के मौके पर युवा धर्म संसद का आयोजन किया गया. उन्होंने आगे कहा कि जो सपना स्वामी विवेकानंद ने देखा था कि मेरी मां उच्च स्थान पर बैठे. आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसको साकार कर रहे हैं.


सुभासपा में बगावत के लिए कौन है जिम्मेदारी? ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव के इन करीबियों पर लगाया आरोप


Watch: मऊ कोर्ट के बाहर लंबे असरे बाद दिखा माफिया मुख्तार अंसारी का पुराना अंदाज, देखें वीडियो