Sambhal News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीएम मोदी की तुलना भगवान विश्वकर्मा से की है. गुलाब देवी ने कहा कि जिस तरह से भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि को सुंदर बनाया है ठीक उसी तरह पीएम मोदी ने भारत को दिव्य और सुंदर बनाया है उन्होंने पीएम मोदी की दीर्घायु की कामना की है.


यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और प्रसन्न रखें एवं इसी तरह से निर्णय लेने की क्षमता बनाए रखें. गुलाब देवी ने कहा कि सृष्टि का निर्माण करने वाले भगवान विश्वकर्मा का आज जन्मदिन है तो वहीं पीएम मोदी का भी आज जन्मदिन है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान विश्वकर्मा से करते हुए कहा कि जिस तरह से भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि को सुंदर बनाया है इस प्रकार से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को दिव्य और सुंदर बनाया है.


संभल जिले के चंदौसी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक एवं यूपी सरकार में मंत्री गुलाब देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी है. मोदी सरकार में सनातन धर्म अपने पुराने स्वरूप में लौट रहा है, इस सवाल पर गुलाब देवी ने कहा राम राज्य की कल्पना आज पूरी तरह से साकार हो रही है और यह पूरी तरह से सही है.


गौरतलब है कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन मना रहा है. वहीं आज भगवान विश्वकर्मा जयंती भी है जिसके चलते पूरे देश भर में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.  आपको बता दें कि विश्वकर्मा जयंती पर शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पीएम मोदी की तुलना भगवान विश्वकर्मा से की है इससे पहले भी वह पीएम मोदी को भगवान का अवतार बता चुकी हैं यही नहीं अपने बयानों में लगातार वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करती रही हैं.


Asia Cup 2023 Final: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीएम योगी और अखिलेश यादव ने दी बधाई