पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उत्तराखंड बीजेपी की तरफ से कई ट्वीट किए गए. एक ट्वीट में लिखा गया, "विश्व पटल पर भारत का मस्तक ऊंचा करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं."
सीएम धामी ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर किया ये ट्वीट
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, "महाजनस्य संसर्गः कस्य नोन्नतिकारकः। पद्मपत्रस्थितं तोयं धत्ते मुक्ताफलश्रियम्॥ मां भारती के अनन्य साधक, सनातन संस्कृति के अग्रणी ध्वजवाहक और विकासवादी सोच के पोषक हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं."
उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने ट्वीट किया, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान बद्रीविशाल से प्रार्थना है कि आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें और आपके नेतृत्व में देश से भय, भूख और भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त हो, हम पुनः विश्व गुरू का स्थान प्राप्त करें यही शुभकामनाएं."
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस तरह दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट किया, " देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. भगवान बद्री विशाल और बाबा केदार से आपके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन के लिए कामना करता हूं. मां भारती आपके कुशल नेतृत्व में तेज गति से प्रगतिपथ पर आगे बढ़ती रहे ऐसी मंगलकामनाएं."
उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने ट्वीट किया, "विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं."
मदन कौशिक ने लिखा- दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं
इसके अलावा बीजेपी विधायक मदन कौशिक ने पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, "देश के सर्वांगीण विकास और प्रत्येक जन की उन्नति के लिए कृतसंकल्पित, विश्व के सबसे लोकप्रिय जननेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मां गंगा से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं."
ये भी पढ़ें- Dehradun: हरिद्वार चुनाव के लिए भेजी जा रही थी 20 लाख की अवैध शराब, देहरादून में पुलिस ने की जब्त