Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के 73वें जन्मदिवस के अवसर पर देहरादून नगर निगम (Dehradun Municipal Corporation) की ओर से आयोजित 'स्वच्छता लीग मैराथन' का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम धामी ने बाबा केदार, भगवान बदरी विशाल और मां गंगा से प्रधानमंत्री के स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के अब तक के 9 साल के कार्यकाल में देश ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं.


सीएम धामी ने आगे कहा कि आज दुनिया में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है. वैश्विक स्तर पर भारत की शाख बढ़ी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आयोजित जी20 समिट में पूरी दुनिया ने भारत की संस्कृति और सामर्थ्य को देखा. उन्होंने भारत के श्री अन्न को भी वैश्विक स्तर पर अलग पहचान दिलाने का काम किया है. आज भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन चुका है.


'उत्तराखंड की समस्याओं को दूर कर रहे हैं पीएम मोदी'


इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी व्यक्त किया. धामी ने कहा कि पीएम मोदी उत्तराखंड के लिए देवदूत के रूप में कम कर रहे हैं. पीएम लगातार उत्तराखंड की तमाम समस्याओं को दूर करने का काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार से राज्य को हर क्षेत्र में पूरा सहयोग मिल रहा है. सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है. पर्यटन, कृषि, बागवानी, शिक्षा, चिकित्सा, तकनीकि क्षेत्र सभी में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. मैराथन में देहरादून के 23 स्कूल के बच्चों ने भी प्रतिभागी किया. 


ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तराखंड जाने वाले पर्यटकों से जुड़ी खबर, 1 अक्टूबर से नहीं खुलेगा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन, जानें वजह