PM Modi Uttarakhand Rally: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड के ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. वहीं सीएम धामी का मंच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी सीएम धामी का हाथ पकड़ कर उन्हें सही रास्ता दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.


दरअसल पीएम मोदी के जनसभा को संबोधित करने से पहले सीएम धामी पीएम मोदी के सामने से गुजरना नहीं चाह रहे थे. इसलिए सीएम धामी पोडियम जाने को पीछे से निकलने उठे लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने सामने से होकर जाने के लिए हाथ पकड़ कर इशारा किया. इससे पहले एक चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें योगी भी इसी तरह जा रहे थे लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें भी इशारा देते हुए अपने सामने से आगे जाने को कहा था.






बता दें कि पीएम मोदी ने ऋषिकेश में विशाल विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने मंच पर कहा कि ऋषिकेश सहित उत्तराखंड की पवित्र भूमि में वो शक्ति और सामर्थ्य है, जो किसी का भी जीवन बदल सकता है. पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब लोगों के हक का पैसा बिचौलिए खा जाते थे. अब लोगों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है. ये लूट मोदी ने बंद की है, इसलिए मोदी पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है.


इसके साथ सीएम धामी ने इस जनसभा में कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में हम उत्तराखण्ड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. पीएम मोदी के पिछले 10 साल के कालखंड में देश में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं. वहीं सीएम धामी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा जहां हम सभी प्रदेशवासियों को समान अधिकार देने की बात कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है.  


UP News: 'देश में हिंदू बड़ा भाई है मुसलमान...', राम का जिक्र कर ईद के मौके पर बोले इमरान मसूद