Uttarakhand CM Oath Ceremony: उत्तराखंड का सीएम बनने पर पुष्कर सिंह धामी को पीएम मोदी ने दी बधाई, मंत्रियों पर जताया विश्वास
Uttarakhand: उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सीएम पद की शपथ ली. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सीएम पुष्कर सिंह धामी और सभी मंत्रियों को बधाई दी.
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को सीएम पद की शपथ ली. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी वहां उपस्थित रहे. पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के परेड ग्राउंड में सीएम पद की शपथ ली. जिसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करके राज्य का सबसे युवा मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें बधाई दी है.
पीएम ने क्या किया ट्वीट
पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी को ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं. पीएम ने ट्वीट में लिखा, "उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर पुष्कर सिंह धामी जी को ढेरों बधाई. बीते पांच वर्षों में देवभूमि ने हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है. मुझे विश्वास है कि आप और आपके सभी मंत्री उसे और गति प्रदान करेंगे, जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास का एक नया प्रतिमान स्थापित करेंगे." हालांकि पीएम मोदी पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में भी मौजूद रहे.
कौन कौन बने मंत्री
पुष्कर सिंह धामी के साथ उत्तराखंड में आठ मंत्रियों ने भी शपथ ली. पुष्कर सिंह धामी के अलावा कैबिनेट मंत्री के लिए पद और गोपनीयता की शपथ लेने वालों में धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्या, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, प्रेमचंद अग्रवाल, चंदन राम दास और सतपाल महाराज शामिल रहे. इस दौरान बीजेपी शासित छह राज्यों के सीएम भी मौजूद थे. इसके अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भी मौजूद थे. बता दें कि मंत्री पद की शपथ लेने वाले प्रेम चंद अग्रवाल ने जहां संस्कृत में शपथ ली तो वहीं रेखा आर्या पारंपरिक परिधान में समारोह में पहुंची.
ये भी पढ़ें-
UP CM Oath Ceremony: 25 मार्च को शाम 4:30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ, प्रोटेम स्पीकर का नाम भी फाइनल