PM मोदी ने यूपी के 36 सांसदों के साथ नाश्ते पर की चर्चा, अनौपचारिक बातचीत में दिए ये सुझाव
प्रधानमंत्री मोदी ने सुझाव दिया कि सभी सांसद अपने क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करें व उनके अनुभव के साथ अपने विचारों को साझा करें.
UP Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के सांसदों के साथ 7 लोक कल्याण मार्ग प्रधानमंत्री आवास पर सुबह नाश्ते पर चर्चा की. बैठक में उत्तर प्रदेश के कुल 36 सांसद मौजूद रहे. आज की बैठक में लोकसभा सांसद मौजूद रहे बाकी सांसदों के साथ पीएम अगले हफ्ते चर्चा करेंगे.
राजनीति को लेकर नहीं की चर्चा
पीएम मोदी ने नाश्ते पर सांसदों के साथ अपनी चर्चा को गैर राजनीतिक रखा. आज की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि वो आज चुनाव पर चर्चा नहीं करेंगे, पीएम ने सांसदों के साथ बैठक में सांसद खेल स्पर्धा और आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में चर्चा किया. प्रधानमंत्री ने सांसदों से उनके क्षेत्र में खेल स्पर्धा आयोजित करने के अनुभव को पूछा और कहा आगे भी यह जारी रहना चाहिए.
पीएम ने अपने अनुभव किये साझा
पीएम मोदी से सभी सांसदों ने अपने अपने अनुभव साझा किया. प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को सुझाव भी दिया. प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया कि सभी सांसद अपने क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करें व उनके अनुभव के साथ अपने विचारों को साझा करें.
पीएम आवास पर लगभग एक घंटा सांसदों के साथ पीएम मोदी की बैठक चली. बैठक में उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज, सत्यपाल सिंह, संगम लाल गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह मस्त, विनोद सोनकर समेत 36 संसाद मौजूद रहे. बैठक के दौरान सांसदों का दो ग्रुप बनाया गया था. एक ग्रुप में 20 सांसद और दूसरे ग्रुप में 16 सांसद मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी सांसदों के साथ संसद सत्र के दौरान बैठक करते रहे हैं लेकिन पिछले कुछ समय से कोरोना के चलते ये बैठक नहीं हो पा रही थी, फिलहाल संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा हैं ऐसे में पीएम सभी बीजेपी सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश-शिवपाल की मुलाकात पर केशव प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया, किया ये बड़ा दावा