Agra News: जब से नया घर बना है, तब से घर में ज्यादा रिश्तेदार आने लगे हैं. विमलेश देवी से ऐसा सुनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुटकी ली और कहा कि मेरी वजह से आपका खर्चा बढ़ गया है. दरअसल ये वाकया लखनऊ में संपन्न हुए एक कार्यक्रम के दौरान का है जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगरा, कानपुर और ललितपुर के प्रधानमंत्री आवाज योजना के तहत आने वाले एक एक लाभार्थी से रूबरू हुए.
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी विमलेश देवी और उनके पति कुलदीप बेहद खुश हैं. ABP गंगा से बातचीत के दौरान विमलेश देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो मदद की है उसकी वह आभारी हैं क्योंकि उनकी वजह से उनका नया घर बन गया है, जिससे वह बेहद खुश हैं. अब जो रिश्तेदार आ रहे हैं वह भी नए घर की तारीफ कर रहे हैं. जिससे मन में अंदर ही अंदर खुशी है. वहीं कुलदीप ने भी इसके लिए सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा कि मकान बनाने के लिए विमलेश और कुलदीप को ढाई लाख रुपए का तीन किस्तों में अनुदान मिला है और ऐसे में उनका जर्जर हालत में जो मकान था, वो अब आधुनिक सुविधाओं से युक्त नजर आ रहा है.
आगरा के भूपालकुंज चर्च रोड पर रहने वाली विमलेश और उनके पति कुलदीप, पूजा की माला का थैला बनाने का काम करते हैं और मंदिरों के बाहर स्टॉल लगाकर उसे बेचा करते हैं. निम्न आय वर्ग से ताल्लुक रखने वाली विमलेश को नवंबर 2019 में पहली और 25 जनवरी 2021 को तीसरी किस्त मिली थी और अपनी मेहनत और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना से मिले ढाई लाख रुपयों को मिलाकर उन्होंने शानदार घर तैयार करवाया है.
इसको लेकर नगर आयुक्त निखिल फुंडे का कहना है कि सरकार की मंशा साफ है कि अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, इसी क्रम में इस योजना से भी बड़े स्तर पर गरीब जनता लाभ लाभान्वित हो रही है. आगरा में करीब 40,000 आवास इस योजना से बनाने का लक्ष्य रखा है और आधे के करीब आवास बनाये भी जा चुके हैं और हमारी कोशिश है ऐसे गरीब लोग जिनके पास जमीन है वह आवेदन करें और सर्वे कराने के बाद इस योजना से उन्हें कवर किया जा सके.
जब से यह तय हुआ था कि विमलेश देवी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूबरू होंगी तब से लगातार नगर निगम, प्रशासनिक अधिकारी उनको प्रधानमंत्री से बात करने का सलीका सिखा रहे थे कि प्रधानमंत्री जब आपसे बात करेंगे तो किस तरह से आपको उनका अभिवादन करना है. जब वह सवाल पूछेंगे तो किस तरह से आपको जवाब देना है और इसके लिए बाकायदा रिहर्सल कराई गई. यहां तक की अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विमलेश देवी से बात की और कई सारी बातों को समझाया. साथ ही स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी और नगर आयुक्त ने भी विमलेश देवी को कई सारी चीजों के बारे में समझाया ताकि जब प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थी विमलेश देवी से रूबरू हों तो वार्तालाप बहुत ही सहज तरीके से हो और इसके लिए आगरा प्रशासन पिछले कुछ दिनों से लगातार जुटा हुआ था.