PM Modi Kedarnath Dham Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के दौरे पर पहुंचे. वहां पीएम मोदी ने बाबा केदार के दर्शन किए. इस दौरान पीएम के सिर पर हिमाचली (Himachal Pradesh) टोपी दिखी और पहाड़ी पोशाक में नजर आए. पीएम मोदी इसी पोशाक में केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचे. वहां उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए. हालांकि इस दौरान उनकी पोशाक को लेकर कई खास बातें सामने आईं.
पीएम मोदी जिस पोशाक में बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे, उसकी काफी चर्चा हो रही है. पीएम मोदी को ये पोशाल हिमाचल प्रदेश में गिफ्ट मिली थी. वहां चंबा की महिलाओं ने उन्हें पहाड़ी परिधान गिफ्ट किया था. जिसको पहन कर पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान पीएम के सिर पर हिमाचली टोपी भी दिखाई दी. पीएम मोदी के इस पारंपरिक पहाड़ी परिधान का नाम 'चोल-डोरा' है. सूत्रों के अनुसार पीएम ने तब महिलाओं से वादा किया था कि जब वह ठंडे स्थान पर जाएंगे तो वह इसे पहनेंगे.
पीएम मोदी के साथ केदारनाथ धाम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी पहुंचे. पीएम ने पहले बाबा केदार का दर्शन किया और उसके बाद आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य को प्रणाम किया. ये समाधि स्थल केदारनाथ मंदिर के पीछे में स्थित है. इसका निर्माण पिछले साल ही हुआ था.
आठ सालों में छठी बार पहुंचे पीएम मोदी
बता दें कि ये बीते आठ सालों में पीएम मोदी छठी बार केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. पीएम पहले देहरादून के जालीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, इसके बाद यहां से हेलिकॉप्टर द्वारा केदारनाथ पहुंचे. यह उनका दो दिनों का दौरा है. इस दौरान पीएम केदारनाथ धाम का दर्शन करके बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे.
अपने इस दौरे पर पीएम कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. यहां पीएम मोदी गौरीकुंड-केदारनाथ रज्जूमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा केदारनाथ में मोदी मंदाकिनी आस्था पथ और सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और वहां चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.