Moto GP Race in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जीपी बाइक रेस होने जा रही है और इसका फाइनल 24 सितंबर को होना है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना बताई जा रही है. पीएम मोदी को इसके लिए निमंत्रण भी भेजा जा चुका है. फिलहाल इस कार्यक्रम में 23 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे. मोटो जीपी बाइक रेस की तैयारियों को फिलहाल अंतिम रूप दिया जा रहा है.


आपको बता दें कि भारत में पहली बार बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर 22 से 24 सितंबर तक मोटोजीपी बाइक रेस होने जा रही है. बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली इस रेस की तैयारियों को पूरा किया जा रहा है. बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में 22 सितंबर को प्रेक्टिस रेस होगी. जिसके बाद 23 सितंबर को प्रैक्टिस और क्वालीफाइंग का मुकाबला होगा और 24 सितंबर को फाइनल रेस होगी.


तेजी से चल रही तैयारियां


मोटो जीपी बाइक रेस में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के आने को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही है. मोटो जीपी रेस करवा रही कंपनी के साथ जिला और पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से जुटा हुआ है. पिछले दिनों औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव अनिल सागर ने तैयारियों का जायजा भी लिया था. वहीं कार्यक्रम में कोई दिक्कत ना पहुंचे इसे लेकर पुलिस और यातायात विभाग भी तैयारी कर रही है.


नोएडा को मिलेंगे 3.50 करोड़ रुपए


ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण बाइक रेस को लेकर अपने स्तर पर तैयारी कर रहा है. औद्योगिक विकास आयुक्त और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने इस आयोजन के लिए नोएडा को 3.50 करोड़ रुपए देने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि जल्दी आयोजन के लिए पैसा जारी कर दिया जाएगा. इस आयोजन में शामिल होने वाले खिलाड़ी और दर्शक नोएडा होकर ही जाएंगे. ऐसे में चिल्ला, डीएनडी और कालिंदी कुंज बॉर्डर से लेकर कार्यक्रम स्थल तक जरूरी तैयारियां की जा रही हैं.


इसे भी पढ़ें:


Basti: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बयान, कहा-'शराबी पति पिटाई करे तो पत्नी भी उठाएं लाठी'