Narendra Modi Program in Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ पहुंचकर कई परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम ने 4737 करोड़ की 75 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के अंतर्गत सभी 75 जनपदों से चयनित 75 लाभार्थियों को चाबी वितरण की गई. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए इस कार्यक्रम में कई तरह के रंग देखने को मिले. यूपी के अलग-अलग जिलों से लोग यहां पहुंचे थे. अपनी-अपनी लोक संस्कृति को लेकर यह कलाकार प्रधानमंत्री के स्वागत करने यहां आए थे.


फरवाही लोक नृत्य- अयोध्या
भगवान श्री राम की धरती अयोध्या से लोक कलाकारों के दल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचा था. भगवान श्री राम की जय जय कार के बीच फरवाही नृत्य मन मोह लेने वाला था. हर कलाकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते दिखा.


विविध नृत्य- अवध
अवध की विविध कलाओं को लेकर लोक कलाकारों ने विविध नृत्य लेकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया. इस लोकनृत्य में महिला कलाकार बेहद मनमोहक मुद्राओं में नृत्य कर रही थी.


दीवारी लोकनृत्य- बांदा
बुंदेलखंड में नृत्य की अपनी एक परंपरा है इस परंपरा की अनूठी पेशकश लिए बुंदेलखंड के बांदा से लोक कलाकारों का एक जत्था इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचा. दिवारी नृत्य पेश करते हुए लोक नृत्य की मनमोहक पेशकश की गई.



ये भी पढ़ें:


Priyanka Gandhi Vadra Arrested: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गिरफ्तार, सीतापुर में कांग्रेस समर्थकों का विरोध जारी


PM Modi in UP: यूपी चुनाव से पहले पीएम मोदी ने यूपी को दी 75 सौगात, 75 हजार लोगों को घरों की चाबियां सौंपी