UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को काशी दौरे पर पहुंच रहे हैं. वाराणसी के राजातालाब स्थित मेहंदीपुर ग्राम में एक विशाल जनसभा के अलावा, गंगा आरती और भगवान काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन का कार्यक्रम निर्धारित है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता जोर शोर से तैयारी में जुटे हैं. एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक प्रधानमंत्री मोदी के ग्रैंड वेलकम की तैयारी है. भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता क्षेत्रीय विधायक व पदाधिकारी अलग-अलग मार्ग पर ढोल नगाड़ों और फूलमाला के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे.


ढोल-नगाड़ों के साथ पीएम का होगा स्वागत


एबीपी लाइव को मिली जानकारी के अनुसार 18 जून को प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौरे को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने खास तैयारी की है. एयरपोर्ट से लेकर राजातालाब मार्ग और अन्य प्रमुख कार्यक्रम स्थलों तक प्रधानमंत्री मोदी का ढोल नगाड़ों और पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया जाएगा. हर एक पॉइंट पर भाजपा के स्थानीय नेता क्षेत्रीय विधायक, मंत्री मौजूद रहेंगे. बीजेपी के क्षेत्रीय नेताओं का कहना है कि प्रचंड गर्मी है, लेकिन इसके बाद भी प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद वह पहले काशी दौरे पर आ रहे हैं और उनका ग्रैंड वेलकम होगा. प्रधानमंत्री मोदी के खास स्वागत के लिए अलग-अलग जगह पर बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाए जा रहे हैं.


लोकसभा के 21 मंडलों में चलाया जा रहा संपर्क अभियान 


18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के राजातालाब स्थिति मेहंदीपुर ग्राम में किसानों से जुड़े एक बड़े कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाराणसी लोकसभा सीट के 21 मंडलों के किसानों से संपर्क साधा है और उन्हें इस कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया है. पीएम के इस काशी दौरे को भव्य बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और तीसरे कार्यकाल के प्रथम दौर को यादगार और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है.


'ये RSS का काम नहीं...', अयोध्या में बीजेपी की हार पर पहली बार बोले चंपत राय