370 पर बैंकॉक में बोले पीएम मोदीः जब फैसला सही होता है तो गूंज दूर तक सुनाई देती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकॉक में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने को लेकर स्पष्ट रूप से कहा कि जब फैसला सही होता है तो उसकी गूंज दूर तक सुनाई देती है।
एबीपी गंगा। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को थाईलैंड पहुंचे गए हैं। यहां पर उन्होंने 'स्वासदी पीएम मोदी' कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत की अगर दुनिया में धाक बढ़ी है तो उसके पीछे प्रवासी लोगों का खास योगदान है।
पीएम ने कहा कि उनकी सरकार का हमेशा ये प्रयास रहा है कि वह दुनियाभर में मौजूद भारतीयों के लिए हर वक्त उपलब्ध रहे। उन्होंने प्रवासियों का आभार जताते हुए कहा कि यह जानकर खुशी होती है कि आप सब थाइलैंड की अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त किए जाने के फैसले पर कहा: जब फैसला सही होता है तो इसकी गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देती है। उन्होंने अनुच्छेद 370 का स्पष्ट उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने आतंकवाद एवं अलगाववाद के बीज बोए जाने के पीछे के कारण से छुटकारा पाने का फैसला किया। पीएम ने कहा कि भारत में पिछले पांच साल में हुए बदलावों की वजह से जनता ने इस बार मेरी सरकार को बड़ा जनादेश दिया।
2022 तक हर गरीब को घर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2022 तक हर गरीब को अपना पक्का घर देने के लिए भी पूरी शक्ति के साथ प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में हर भारतीय को बैंक खाते से जोड़ा है, बिजली कनेक्शन से जोड़ा है और अब हर घर तक पर्याप्त पानी के लिए काम कर रहे हैं।