Global Investors Submit 2033 in UP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) दौरे पर जा रहे हैं. वे आज सुबह 10 बजे लखनऊ पहुंचेंगे. पीएम यहां यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit 2023)  का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे वहां से मुंबई (Mumbai) के लिए रवाना हो जाएंगे. प्रधानमंत्री लखनऊ में ग्लोबल ट्रेड शो का भी उद्घाटन करेंगे और इन्वेस्ट यूपी 2.0 का भी शुभारंभ करेंगे. राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 10-12 फरवरी तक चलेगा. प्रधानमत्री ने ट्वीट कर अपने यूपी दौरे के बारे में बताया है. वहीं सीएम योगी ने भी एक ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है और पीएम का स्वागत किया है.


क्या कहा है पीएम मोदी ने
एक ट्वीट में पीएम ने कहा है कि, मैं यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लेने के लिए कल, 10 फरवरी को लखनऊ में होने का इंतजार कर रहा हूं. यूपी के विकास के कदमों ने राज्य में कई निवेशकों को आकर्षित किया है. इससे राज्य के युवाओं के लिए अवसर पैदा हुए हैं. यूपी इन्वेस्टर्स समिट के ट्विवटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट के रिप्लाई में पीएम ने यह बात कही है. उस ट्वीट में कहा गया है कि, यूपी संभावनाओं और अवसरों की भूमि है. भारत का नया ग्रोथ इंजन होने के नाते यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का आयोजन 10-12 फरवरी तक कर रहा है. भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे.






हार्दिक स्वागत-अभिनंदन-सीएम योगी
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट में कहा है कि, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में समृद्धि के स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ हो रहा है. UPGIS-2023 में पधारे सभी निवेशक बंधुओं का सुरक्षा, सुविधा और असीम संभावनाओं से युक्त 'नए उत्तर प्रदेश' में हार्दिक स्वागत-अभिनंदन!. मुख्यमंत्री ने कहा कि, विकसित भारत के स्वप्नद्रष्टा, 'नए भारत' के शिल्पकार आदरणीय प्रधानमंत्री का आस्था व उद्यमिता की पावन धरा उ.प्र. आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! आपके विजनरी नेतृत्व में उ.प्र. 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' मंत्र को आत्मसात कर 'उद्यम प्रदेश' बन रहा है।






लक्ष्मण की भव्य प्रतिमा का अनावरण
वहीं रक्षा मंत्री पर लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने गुरुवार को लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट परिसर में भगवान लक्ष्मण की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सरोजिनी नगर के विधायक राजेश्वर सिंह के साथ ही कई अन्य विधायक और नेता मौजूद रहे. भगवान लक्ष्मण की प्रतिमा का अनावरण उस समय किया गया है जबकि राजधानी लखनऊ का नाम बदलकर भगवान लक्ष्मण के नाम पर लक्ष्मण पुरी या लक्ष्मण नगरी करने की मांग चल रही है. यह प्रतिमा ऐसी जगह लगाई गई है कि चाहे कोई एयरपोर्ट के अंदर आए या एयरपोर्ट से बाहर जाए दोनों ही सूरत इसके दर्शन होंगे. लखनऊ का नाम बदलेगा या नहीं यह तो बाद की बात है, लेकिन इस मूर्ति के लगने से एक संदेश जरूर जाएगा.


लखनऊ का नाम बदलने की मांग
कांस्य की बनी ये प्रतिमा 12 फीट ऊंची और 1200 किलो वजन की है. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के चलते 10 फरवरी को पीएम मोदी से लेकर देश विदेश के निवेशक और अन्य अतिथि लखनऊ में होंगे. ये निवेशक जब एयरपोर्ट से निकलेंगे तो ये प्रतिमा का दर्शन होगा. वहीं 13 से 15 फरवरी तक G20 सम्मेलन को लेकर विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि लखनऊ आएंगे. वे भी इस प्रतिमा को देखेंगे. प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में पहुंचे तमाम लोगों ने यह कहा कि भगवान लक्ष्मण की भव्य प्रतिमा तो लग गई अब राजधानी लखनऊ का नाम भी बदलकर भगवान लक्ष्मण के नाम पर किया जाना चाहिए. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे जिनका मानना है कि नाम में क्या रखा है, श्रद्धा दिल में होनी चाहिए.


UP Politics: 'भगवान सबके हैं वह भगवान के ठेकेदार नहीं', गाजीपुर में बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश यादव