Kushinagar International Airport: पीएम नरेन्‍द्र मोदी कल यानी 20 अक्‍तूबर को कुशीनगर अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. पहली उड़ान श्रीलंका के 125 गणमान्य व्यक्तियों और बौद्ध भिक्षुओं के साथ उतरेगी. इस अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शुरू होने से श्रीलंका, जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया, चीन, सिंगापुर समेत तमाम देशों से आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी. इससे दक्षिण एशियाई देशों के साथ सीधा हवाई संपर्क होगा. इससे दुनिया भर के बौद्धों के लिए भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल के दर्शन करना सुगम होगा. कार्यक्रम में उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्‍द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहेंगे. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस सप्ताह चालू हो जाएगा जिससे पूर्व में होने वाली जटिल यात्रा को सुगम बनाया जा सके.


पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होंगे कई कार्यक्रम 


इस हवाई अड्डे के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी महापरिनिर्वाण स्तूप के बौद्ध स्थल और देवालय पर एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. इसमें श्रीलंकाई बौद्ध भिक्षु और श्रीलंका सरकार के मंत्री शामिल होंगे. इस मौके पर पर्यटन मंत्रालय कुशीनगर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम भी आयोजित कर रहा है. इसमें बौद्ध सर्किट को संभालने वाले प्रमुख टूर ऑपरेटर भाग लेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार का अनुमान है कि, हवाई अड्डा शुरू होने के बाद पर्यटकों के आने की संख्या में 20 फीसदी तक इजाफा होगा. इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे.


260 करोड़ की लागत से तैयार हुआ नया टर्मिनल


भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय आगंतुकों और तीर्थयात्रियों की मांग को ध्‍यान में रखते हुए इस एयरपोर्ट को विकसित किया है. उत्‍तर प्रदेश सरकार के सहयोग से 260 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 3600 वर्गमीटर में फैले नए टर्मिनल भवन के साथ कुशीनगर हवाई अड्डा तैयार किया है. नया टर्मिनल भीड़भाड़ वाले समय में 300 यात्रियों के लिए आने-जाने की सुविधा प्रदान करेगा. बौद्ध सर्किट के लुंबिनी, बोधगया, सारनाथ, कुशीनगर, श्रावस्ती, राजगीर, संकिसा और वैशाली की यात्रा अब कम समय में पूरी हो सकेगी.


होटल व्यवसाय, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा 


सरकार की माने तो कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा न केवल तीर्थ स्थल को अंतर्राष्ट्रीय विमानन मानचित्र पर रखेगा बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा. इससे होटल व्यवसाय, पर्यटन एजेंसियों रेस्तरां को बढ़ावा मिलेगा. इससे फीडर परिवहन सेवाओं, स्थानीय गाइड की नौकरियों के अवसर बढ़ेंगे. स्थानीय लोगों के लिए रोजगार पैदा होगा. स्थानीय उद्योग और उत्पाद को वैश्विक मान्यता मिलेगी. कुशीनगर में हवाई अड्डे के विकास से कुशीनगर को बौद्ध तीर्थयात्रा के चार प्रमुख स्थानों में से एक के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी.


इस हवाई अड्डे से दो करोड़ से अधिक आबादी हवाई यात्रा की सेवाएं ले सकेगी. इस हवाई अड्डे के परिक्षेत्र में लगभग 10-15 जिले हैं. यह पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के पश्चिमी-उत्तरी भाग की बड़ी प्रवासी आबादी के लिए राहत भरा होगा. इससे बागवानी उत्पादों जैसे केला, स्ट्रॉबेरी और मशरूम के निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा.


पीएम मोदी का मिनट 2 मिनट कुशीनगर दौरा- 20 अक्टूबर


सुबह 9.55 बजे- कुशीनगर एयरपोर्ट आगमन


10.00 बजे से 10.40 तक- कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का लोकार्पण


11.20 बजे- महानिर्वाण टेंपल हेलीपैड (MI-17 द्वारा)


11.25 से-12.35 बजे तक- कार्यक्रम- महानिर्वाण मंदिर


12.40 बजे- महानिर्वाण मंदिर हेलीपैड से प्रस्थान (MI-17 द्वारा)


1.10 बजे- बरवा जांगर हेलीपैड आगमन


1.20 से 2.05 बजे तक- विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण/ जनसभा कार्यक्रम


2.15 बजे- बरवा जांगर हेलीपैड से प्रस्थान (MI-17 द्वारा)


2.45 बजे- कुशीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली प्रस्थान



ये भी पढ़ें.


Price Hike of Vegetables: सेब से भी महंगा हुआ टमाटर, 15 दिन में सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंचे