प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पांचवीं बार केदारनाथ धाम पहुंचे. ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई प्रधानमंत्री पांचवीं बार बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचा हो. पीएम मोदी अपनी सरकार के पहले कार्यकाल में चार बार केदारनाथ के दर्शन किए थे जबकि दूसरे कार्यकाल में वो पहली बार यहां पहुंचे हैं. पीम मोदी का बाबा केदार से खास लगाव है. मोदी की उनमें गहरी आस्था है. यही वजह है कि शिव भक्त पीएम मोदी यहां दर्शन के लिए आते रहते हैं. नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से गहरा लगाव भी है. यही वजह है कि साल 2013 की आपदा में जब देवभूमि बुरी तरह प्रभावित हुई थी तब गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने उत्तराखंड की मदद की थी.


मोदी की निगरानी में हुआ पुनर्निर्माण कार्य
उत्तराखंड की आपदा में केदारनाथ मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गया था. आपदा के अगले वर्ष जब बीजेपी सरकार केंद्र की सत्ता में आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्निर्माण कार्यों का जिम्मा लिया. केदारनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य मोदी की ही देखरेख में हुआ. मोदी ने यहां चलाई गई परियोजनाओं की प्रगति की लगातार समीक्षा और निगरानी की. पीएम मोदी ने आज संबोधन में बताया कि मैं मैं बीच-बीच में ड्रोन के जरिए यहां की वर्चुअल यात्रा करता था. ड्रोन के जरिए मैं लगातार यहां काम की निगरानी करता था.


मोदी कब-कब पहुंचे केदारनाथ?
पीएम मोदी सबसे पहले प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार 3 मई 2017 को केदारनाथ पहुंचे थे.  इसके बाद पीएम मोदी 20 अक्टूबर को फिर से केदारनाथ पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की पांच बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था. पीएम मोदी 7 नवंबर 2018 को तीसरी बार केदारनाथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया था. पीएम मोदी चौथी बार 18 मई 2019 को बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे थे. 


आपदा में गई थी हजारों लोगों की जान
2013 के जून महीने में उत्तराखंड में जबरदस्त आपदा आई थी. इस भयानक आपदा में हजारों लोग मारे गए थे.



ये भी पढ़ें:


PM Modi in Kedarnath: पलायन पर भी बोले पीएम मोदी- कहा, 'अब पहाड़ के काम आएगा यहां का पानी और जवानी'


PM Modi Kedarnath Visit: पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना, आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति का किया अनावरण- Video