Varanasi News: वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. संभवत 9 जून की देर शाम वह अपने मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे. राजधानी दिल्ली के साथ-साथ अब वाराणसी में भी इसको लेकर हलचल तेज हो गई है. अपनी तीसरी पारी शुरू करने से पहले वह बाबा काशी विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद लेने के लिए संभावित काशी दौरे पर होंगे. वाराणसी प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार अभी प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौरे के निर्धारित तिथि तय नहीं हुई है लेकिन 10 जून से 12 जून के बीच में वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी जनपद में आ सकते हैं.
वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद काशी पहुंच रहे हैं. यह उनके तीसरे कार्यकाल का पहला काशी दौरा होगा. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके स्वागत की जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन और अन्य धार्मिक स्थलों पर भी जा सकते हैं. इससे पहले भी उन्होंने अपने कार्यकाल की शुरुआत में बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया था. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत और काशी दौरे को लेकर बैठक शुरू कर दी है.
10 जून से 12 जून के बीच में पीएम मोदी काशी में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी से जीत की हैट्रिक लगाई है. 2014, 2019 और 2024 लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी से लगातार तीसरी बार सांसद निर्वाचित हुए हैं. संभावित तिथि के अनुसार वह 9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने एबीपी लाइव को दी गई जानकारी में बताया की - आने वाले 10 जून से 12 जून के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी आ सकते हैं . लेकिन अभी उनके आने की निर्धारित तिथि तय नहीं है. हालांकि इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: प्लास्टिक की जैरीकेन में करते थे चरस तस्करी, पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़