PM Narendra Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल शुक्रवार को केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंच रहे हैं. पीएम के आगमन को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) को 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है तो मंदिर परिसर से पांच सौ मीटर की दूरी तक बैरिकेडिंग की गई है. पीएम मोदी के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) के साथ ही भारी संख्या में लोग केदारनाथ (Kedarnath) पहुंच रहे हैं. वहीं. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तीर्थ पुरोहित (Teerth Purohit) भी स्वागत में जुट गए हैं. तीर्थ पुरोहित पीएम मोदी से मिलने को लेकर बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि पीएम से मिलकर देवस्थानम बोर्ड (Devasthanam Board) को भंग करने की मांग की जाएगी. 


आपदा के बाद पीएम का पांचवा दौरा
बता दें कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ आपदा के बाद से अब तक चार बार केदार बाबा के दरबार में पहुंच चुके हैं. अब वो पांचवी बार केदार बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. कल शुक्रवार को पीएम मोदी केदारनाथ पहुंच जाएंगे और यहां वो साढ़े तीन घंटे का समय व्यतीत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी केदारनाथ में आपदा के बाद किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण करने के साथ ही जो नए कार्य धाम में होने हैं, उनका शिलान्यास करेंगे. 


मंदिर को फूलों से सजाया गया 
पीएम मोदी के दौरे को लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर तैयारियां जोरों से की जा रही हैं. पीएम के कार्यक्रम को लेकर केदारनाथ धाम में वायुसेना के हेलीकाप्टर एमआई-17 भी ट्रालय उड़ान भर रहा है. केदारनाथ मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. प्रधानमंत्री की सभा के लिए मंच भी तैयार कर लिया गया है, साथ ही केदारनाथ में भारी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंचे हैं. केदारनाथ में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों का अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बीच केदारनाथ में पैदल मार्ग पर पूरी तरह बैरिकेडिंग कर दी गई है. वायुसेना के हेलीकाप्टर भी लगातार तैयारियों में जुटे हैं. वीवीआईपी हेलीपैड पर वायुसेना के हेलीकाप्टर ट्रालय उड़ान भर रहे हैं. मंदिर के सामने प्रधानमंत्री की सभा को लेकर मंच तैयार किया गया है.


की गई है पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था 
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, डीएम मनुज गोयल केदारनाथ में नजर बनाए हुए हैं. अब तक केदारनाथ में 11 पुलिस अधीक्षक, 11 पुलिस उपाधीक्षक, पीएसी की तीन कंपनियां समेत एक हजार पुलिस कर्मी पहुंच चुके हैं, जो केदारनाथ के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद तीर्थ पुरोहित नरम हो चुके हैं और अब वो पीएम मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर स्वागत में जुट गए हैं.


पीएम को बताएंगे समस्या 
केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का केदारनाथ पहुंचने पर स्वागत किया जाएगा और उनसे देवस्थानम बोर्ड को लेकर चर्चा की जाएगी. तीर्थ पुरोहित चाहते हैं कि वो प्रधानमंत्री से मुलाकात करें और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराएं.


प्रधानमंत्री मोदी इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण


- आदि गुरू शंकराचार्य समाधि एवं प्रतिमा
- तीर्थ पुरोहितों के आवास
- सरस्वती नदी के तट पर बाढ़ सुरक्षा तथा घाटों का निर्माण
- मंदाकिनी नदी तट पर बाढ़ सुरक्षा के लिए भार वाहक दीवार
- गरुड़चट्टी के लिए मंदाकिनी नदी पर पुल


इन कार्यों का किया जाएगा शिलान्यास


- श्री केदारनाथ धाम में संगम घाट का पुनर्विकास एवं रैन शैल्टर शेड
- प्राथमिक चिकित्सा एवं पर्यटक सुविधा केन्द्र
- मंदाकिनी आस्था पथ पंक्ति प्रबंधन, मंदाकिनी वाटर एटीएम एवं मंदाकिनी प्लाजा
- प्रशासनिक कार्यालय एवं अस्पताल भवन
- केदारनाथ तीर्थ स्थल में संग्रहालय (म्यूजियम) परिसर
- सरस्वती सिविक एमेनिटी भवन



ये भी पढ़ें: 


Diwali 2021: सीएम योगी ने बच्चों को दिए उपहार, बोले- कम से कम एक परिवार के पास मिठाई और दीपक लेकर जरूर जाएं


Diwali 2021: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली की दी बधाई, जानिए और क्या दिया संदेश