PM Modi Kushinagar Visit: कल नेपाल से लौटते समय कुशीनगर जाएंगे पीएम मोदी, जानें- क्या है पूरा कार्यक्रम
बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कुशीनगर (Kushinagar) जाएंगे. पीएम नेपाल (Nepal) के लुंबिनी (Lumbini) से लौटते यहां जाएंगे.
UP News: बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के दिन भगवान बुद्ध (Buddha) की महापरिनिर्वाण स्थली पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आ रहे हैं. पीएम नेपाल (Nepal) के लुंबिनी (Lumbini) से लौटते समय कुशीनगर (Kushinagar) में भगवान बुद्ध की पूजा करने आएंगे. पीएम के सरकारी कार्यक्रम के मुताबिक कल शाम 4.20 बजे से 4.30 बजे तक वो केवल दस मिनट तक मंदिर में पूजा अर्चना करेगें.
इसके बाद वह सीधे दिल्ली निकल जायेंगे. इस दौरान मंदिर परिसर में सोमवार को मीडिया के लिए प्रवेश वर्जित किया गया है. हालांकि पूजा करने वाली टीम की अगवानी करने वाले भंते नंदरतन ने बातचीत में पूजा कैसे होगी, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी.
इस दिन का है विशेष महत्व
उन्होंने बताया कि वैशाख मास की पूर्णिमा का बौद्ध धर्म में विशेष महत्व माना जाता है. भंते नंदरतन कहते हैं कि इसी दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था, इसी दिन ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. इसी दिन वह परिनिर्वान को प्राप्त हुए थे. इसलिए इस दिन का विशेष महत्व है. भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई प्रधानमंत्री बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली पर आ रहे हों. हम लोगों ने बाहर से चीवर मंगाया है. पहले पीएम का स्वागत होगा, उसके बाद पीएम पूजा अर्चना करेगें. उनके पूजा का विशेष प्रबंध किया गया है.
अगले दिन लखनऊ भी आएंगे पीएम
इससे पहले कुशीनगर में बुद्ध पूर्णिमा के दिन सोमवार को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व वहां की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार दोपहर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को एक दिवसीय लखनऊ प्रवास पर आएंगे. इस दौरान पीएम मोदी मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे, उनके साथ डिनर करेंगे. पीएम मोदी के लखनऊ आगमन को लेकर भी तैयारियां तेज हो गई हैं. पीएम मोदी एयरपोर्ट से शहीदपथ के रास्ते मुख्यमंत्री आवास 5 कालीदास पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें-