लखनऊ: महाराजा सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव स्मारक और चित्तौरा झील की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का लोकार्पण भी किया गया. बहराइच में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में सीएम योगी जहां कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे तो वहीं पीएम मोदी वर्चुअल तरीके से इसमें शामिल हुए.


स्मारक आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा
महाराजा सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि 2 साल पहले गाजीपुर में महाराजा सुहेलदेव का डाक टिकट जारी करने का अवसर मिला और आज बहराइच में उनके स्मारक के शिलान्यास का सौभाग्य. ये स्मारक आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा. मेडिकल कॉलेज को महाराजा सुहेलदेव के नाम से भव्य भवन मिला है. देश के लिए जीवन समर्पित करने वालों को वो स्थान नहीं दिया गया जिसके हकदार थे. इतिहास लिखने वालों ने देश को आजाद कराने वालों के इतिहास में जो गड़बड़ की उसे आज का भारत दुरुस्त कर रहा है.


चित्तौरा झील का सौंदर्यीकरण होगा
पीएम ने कहा कि हमने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को लालकिले से सम्मान दिया. 500 रियासतों को एक करने वाले सरदार पटेल की सबसे बड़ी प्रतिमा लगवाई. संविधान के रचयिता बाबा साहब के नाम पर पंच तीर्थ को विकसित किया जा रहा. महाराजा सुहेलदेव और भारतीयता की रक्षा के लिए उनके साथ भी यही व्यवहार किया गया. इस स्मारक में महाराजा सुहेलदेव की सोच दिखने वाली है. 40 फीट की कांस्य प्रतिमा स्थापित होगी. संग्रहालय में उनसे जुड़ी जानकारियां होंगी. आसपास की सड़कों का चौड़ीकरण होगा. बच्चों के लिए पार्क बनेगा. स्थानीय शिल्पकार अपना सामान आसानी से बेच पाएं इसके लिए दुकानों का निर्माण होगा. चित्तौरा झील का सौंदर्यीकरण भी होगा.


पीएम ने की योगी मॉडल की तारीफ
पीएम मोदी ने कोरोन काल में योगी मॉडल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यूपी के ढाई करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान मिधि के माध्यम से पैसा जमा किया जा चुक. जो पहले दूसरों से कर्ज लेने को मजबूर थे उनको सरकार ने 27 हजार करोड़ सीधे खाते में दिए. देश की जनसंख्या बढ़ने के साथ जमीन छोटी होती जा रही है. जब संगठित होकर किसान बाजार में उतरेंगे तो 500 बीघा वालों से अधिक ताकतवर होंगे.


छोटे किसानों को बड़े बाजारों से जोड़ रहे हैं
पीएम ने कहा हम छोटे किसानों को बड़े बाजारों से जोड़ रहे हैं. नए कृषि कानूनों का लाभ छोटे और सीमांत किसानों को मिल रहा है. यूपी में भी असर दिख रहा है, जो राजनीति कर रहे हैं उनकी पोल खुद किसान खोल रहे हैं. किसानों से दोगुने धान की खरीद की गई है. गांव का गरीब देख रहा कि उसके छोटे से घर को बचाने के लिए कोई सरकार इतनी बड़ी योजना चला रही. जब कोई कृषि कानूनों से जमीन छिन जाने का झूठ फैलाता तो उसे कोई कैसे बर्दाश्त करेगा.


आक्रांताओं के खिलाफ लड़ी लड़ाई
महाराजा सुहेलदेव की जयंती के अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने आक्रांताओं के खिलाफ ऐसी लड़ाई लड़ी कि अगले 150 साल तक किसी विदेशी आक्रांता ने देश पर हमले का साहस नहीं किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने 4 फरवरी को देश की आजादी के लिए लड़ने वालों को अपनी श्रद्धांजलि दी थी. चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला चल रही. 1 हजार साल बाद किसी ने महाराजा सुहेलदेव के स्मरण का काम किया तो पीएम मोदी ने. उन्होंने ही महाराजा सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी किया.


ये भी पढ़ें:



हंगामेदार रहेगा यूपी का बजट सत्र, किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष


मौसम विज्ञानी से रंगदारी मांगने वाले बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें- साजिश का 'संतरा' एंगल