काशी से PM मोदी का विजय संदेश, बताया- क्यों जरूरी है 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी दौरे पर हैं। जहां उन्होंने शास्त्री जी की कांस्या प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बीजेपी के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि क्यों जरूरी है 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था
वाराणसी, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी से बीजेपी के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत की। सबसे पहले पीएम मोदी ने काशी पहुंचकर एयरपोर्ट पर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की कांस्या प्रतिमा का अनावरण किया। जिसके बाद उन्होंने पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेता मौजूद हैं।
PM मोदी का संबोधन की बड़ी बातें
- भारतीय जनता पार्टी की शक्ति सादगी और सदाचार की रही है। भारतीय परंपरा के ये चिरस्थायी मूल्य हमें विरासत में मिले हैं।अटल जी, आडवाणी जी, जोशी जी सहित अनेक महापुरुषों ने हर स्तर पर भाजपा को नेतृत्व दिया है, सबने इन मूल्यों को अपने जीवन का हिस्सा बनाया है। आज से जो सदस्यता अभियान शुरु हो रहा है उसके मूल में भी यही भावना है। दल के साथ देश के दूत बनकर हमें काम करना है। सदस्यता अभियान को हम राष्ट्र की प्रगति के लिए विश्वास, दोस्ती और बंधुत्व का मजबूत सूत्र मानते हैं: पीएम
- एक कार्यकर्ता के तौर पर भाजपा का सदस्य होने के नाते अपने आपको हमें कभी कम नहीं आंकना चाहिए। भाजपा का कार्यकर्ता कमाल कर सकता है। आज अगर हमें विजय मिल रही है तो इसके पीछे कार्यकर्ताओं का खून पसीना ही है।
- स्वस्थ भारत के लिए आयुष्मान भारत योजना भी बहुत सहायक सिद्ध हो रही है। देश के करीब 50 करोड़ गरीबों के लिए हर वर्ष 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज सुनिश्चित हो रहा है। अब तक लगभग 32 लाख गरीब मरीजों को इसका लाभ मिल चुका है।
- 5 ट्रिलियन डॉलर के सफर को आसान बनाने के लिए हम स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, सुंदर भारत बनाने पर भी फोकस कर रहे हैं। बीते वर्षों में स्वच्छता के लिए देश के हर नागरिक ने जो योगदान दिया है, उससे स्वस्थ भारत बनाने की हमारी कोशिश को बल मिला है: पीएम
- जल संरक्षण और जल संचयन के लिए पूरे देश को एकजुट होकर खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। हमारे सामने पानी की उपलब्धता से भी अधिक पानी की फिजुलखर्ची और बर्बादी बहुत बड़ी समस्या है। लिहाजा घर के उपयोग में या सिंचाई में पानी की बर्बादी को रोकना आवश्यक है। देश के हर घर को पानी मिल सके इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय तो हम बना ही चुके हैं, साथ ही जल शक्ति अभियान भी शुरू किया गया है। इसका बहुत बड़ा लाभ हमारी माताओं-बहनों को मिलेगा जो पानी के लिए अनेक कष्ट उठाती हैं।
- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत गहरे समुद्र में मछली पकड़ना, स्टोरेज, उनकी वैल्यू एडिशन को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे मछली के एक्सपोर्ट में हमारी भागीदारी कई गुना बढ़ेगी। जिससे देश को विदेशी मुद्रा भी मिलेगी और मछुआरों को अधिक दाम भी मिल पाएगा: पीएम
- खेती के साथ-साथ Blue Economy पर भी हम विशेष बल दे रहे हैं। समुद्री संसाधनों और तटीय क्षेत्रों में पानी के भीतर जितने भी संसाधन है, उनके विकास के लिए बजट में विस्तार से बात की गई है: पीएम
- अब हम किसान को पोषक से आगे निर्यातक के रूप में देख रहे हैं। अन्न, दूध, फल-सब्जी, शहद या फिर ऑर्गेनिक उत्पाद इन सबके निर्यात के लिए हमारे पास भरपूर क्षमता है, इसलिए बजट में कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए माहौल बनाने पर विशेष बल दिया गया है: पीएम मोदी
- प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी तो विकास होगा। आय बढे़गी तो खर्च बढ़ेगा और मांग बढ़ेगी, मांग बढ़ेगी तो उत्पादन भी बढ़ेगा और सर्वांगीण विकास होगा: पीएम
- आज ज्यादातर विकसित देशों के इतिहास को देखें, तो एक समय में वहां भी प्रति व्यक्ति आय बहुत ज्यादा नहीं होती थी, इन देशों के इतिहास में एक दौर ऐसा आया, जब कुछ ही समय में प्रति व्यक्ति आय तेजी से बढ़ी। यही वो दौर था जब ये देश विकासशील से विकसित देशों की श्रणी में आए
- पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था अर्थ बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दौड़ना ही न्यू इंडिया का सरोकार है। हमारे सपने 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था से जुड़े हुए हैं।
- अंग्रेजी में एक कहावत होती है कि size of the cake matters यानि जितना बड़ा केक होगा उसका उतना ही बड़ा हिस्सा लोगों को मिलेगा। इसलिए हमने भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने पर जोर दिया है। आखिर 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य का मतलब क्या है, एक आम भारतीय की जिंदगी का इससे क्या लेना-देना है, ये आपके लिए, सबके लिए जानना बहुत जरूरी है: पीएम मोदी
- गरीब-अमीर बनें नए हिंद की भुजाएं। बदलते भारत की, यही तो पुकार है। देश पहले भी चला, और आगे भी बढ़ा, अब न्यू इंडिया दौड़ने को तैयार है, दौड़ना ही तो न्यू इंडिया का सरोकार है: पीएम
- वो जो सामने मुश्किलों का अंबार है, उसी से तो मेरे हौसलों की मीनार है। चुनौतियों को देखकर, घबराना कैसा। इन्हीं में तो छिपी संभावना अपार है। विकास के यज्ञ में जन-जन के परिश्रम की आहुति, यही तो मां भारती का अनुपम श्रृंगार है: पीएम
- अब से कुछ देर पहले मुझे एयरपोर्ट पर स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा का अनावरण करने का मुझे सौभाग्य मिला और उसके साथ ही वृक्षारोपण का एक बहुत बड़ा अभियान जो आदरणीय योगी जी के नेतृत्व में शुरू हुआ है, उसका भी मैं हिस्सा बना: मोदी
- काशी की पावन धरती से देशभर मैं भाजपा के हर समर्पित कार्यकर्ता का अभिवादन करता हूं। आज मुझे काशी से भाजपा के सदस्यता अभियान को शुरु करने का अवसर मिला है। हमारे प्रेरणापुंज डॉ .श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर इस कार्यक्रम की शुरुआत होना सोने पर सुहागा है: पीएम
- डॉ.श्मामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा करेंगे- पीएम मोदी
- काशी से पीएम मोदी ने बीजेपी के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत की। अब वे बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं।
- पीएम मोदी ने काशी से पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। आनंद कानन नाम से पौधारोपण अभियान की शुरुआत की है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर हैं। जहां सबसे पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की कांस्या प्रतिमा का अनावरण किया।
PM Shri @narendramodi unveiled a statue of former PM Shri Lal Bahadur Shastri Ji. This statue is located at the Varanasi airport. #BJPMembership pic.twitter.com/8lMuKcXdw0
— BJP LIVE (@BJPLive) July 6, 2019
बता दें कि देशव्यापी सदस्यता अभियान के तहत बीजेपी का लक्ष्य पार्टी सदस्यों की संख्या में 9 करोड़ का इजाफा करना है। पार्टी अपने सदस्यों की संख्या 11 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ करने के लक्ष्य के साथ एक बार फिर से देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है।
पीएम मोदी समेत पार्टी की पूरी टॉप लीटरशिप इस महात्वाकांक्षी अभियान को अमली जमा पहनाने के लिए मैदान में उतरेगी। पीएम मोदी वाराणसी में तो, प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय चंदौली, उप मुख्यमंत्री प्रसाद मौर्य कानपुर और दिनेश शर्मा आगरा में इस अभियान की शुरुआत करेंगे। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में देशव्यापी सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे। उधर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय रक्षा राजनाथ सिंह राजस्थान की राजधानी जयपुर में सदस्यता अभियान शुरू करेंगे। अमेठी से सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यहां गौरीगंज में पार्टी दफ्तर से इस अभियान की शुरुआत करेंगी। इस दौरान वे अमेठी में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगी।
पीएम मोदी का ट्वीट
इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीटकर कहा है, 'बीजेपी अपने प्रेरणास्त्रोत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करने जा रही है।' पीएम मोदी ने लिखा, 'मैं वाराणसी में इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं। इस अभियान के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोगों को बीजेपी के परिवार से जोड़ा जाएगा। ये हमारी पार्टी को मजबूत करेगा।'
On the Jayanti of our inspiration, Dr. Syama Prasad Mookerjee, the @BJP4India Membership Drive will begin. I will be joining the programme in Kashi to mark the same.
This drive will further connect people from all walks of life with the BJP family. It will strengthen our party. — Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2019
27 लाख पौधारोपण अभियान की शुरुआत
बता दें कि वाराणसी में हरियाली बनी रहे, इसके लिए वे 27 लाख पौधारोपण अभियान की भी शुरुआत की, जो कि 30 सितंबर तक चलेगा। साथ ही, पीएम काशी को विकास की कई योजनाओं की सौगात भी देंगे।
बीजेपी का देशव्यापी सदस्यता अभियान 6 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। बीजेपी ने अपने इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने अभियान के जरिए 50 सदस्य बनाने वाले को ही सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत हर मंडल में डेढ़ सौ सक्रिय सदस्य बनाने का भी लक्ष्य है। बता दें कि टोल फ्री नंबर 8980808080 पर मिस्ड कॉल करके कोई भी व्यक्ति बीजेपी की सदस्यता ले सकता है।