Varanasi News: वाराणसी को मिलेगा देश का पहला 'अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे', पीएम मोदी इस दिन देंगे सौगात
Varanasi Ropeway: रोपवे पहले चरण में कैंट रेलवे स्टेशन से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे को जोड़ेगा और पांच स्टेशन कैंट रेलवे स्टेशन, विद्यापीठ स्टेशन रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया स्टेशन से गुजरेगा.
Varanasi News: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) 24 मार्च को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) पहुंच रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी काशी की जनता को साढ़े चौदह सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे जिसमें सबसे अहम सौगात देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे होगा. धर्म की नगरी काशी में विकास की एक और कड़ी जुड़ने जा रही है. वाराणसी को देश के पहले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे परियोजना की सौगात पीएम मोदी 24 मार्च को अपने काशी आगमन के दौरान देंगे जिसकी लागत 555 करोड़ रुपये है.
रोपवे पहले चरण में कैंट रेलवे स्टेशन से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे को जोड़ेगा. इस दौरान कुल पांच स्टेशन से होकर रोपवे गुजरेगा. जो पांच स्टेशन होंगे वो कैंट रेलवे स्टेशन, विद्यापीठ स्टेशन रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया स्टेशन रहेंगे जिसमें कुल 4.5 किमी का सफर तय किया जायेगा. जिसके बाद एक से डेढ़ घंटे का समय रोपवे बनने के बाद 16 मिनट में सिमट जायेगा.
प्रोजेक्ट को लेकर प्रशासन की तैयारी तेज
इसके साथ ही रोपवे कार में 11 लोगों के बैठने की सुविधा रहेगी. 555 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को लेकर अब प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. पहले चरण के लिए 31 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए है. रोपवे सौगात मिलने के बाद काशीवासीयों के चेहरे पर खुशियां बिखेर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 मार्च को होने वाले वाराणसी दौरे पर इसकी नींव पड़ जायेगी. हालांकि इसके पहले ही वाराणसी में हलचल बढ़ जाए. खासतौर से काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले शिवभक्तों के लिए इसे एक बड़ी सौगात माना जा रहा है. आम तौर पर कैंट से गोदौलिया का सफर तय करने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है लेकिन रोपवे बनने के बाद से ये सफर 16 मिनट में सिमट जायेगा.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: 'सत्ता के दबाव में काम कर रहा प्रशासन', योगी सरकार पर भड़के शिवपाल यादव के बेटे आदित्य