(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Politics: PM मोदी की चिट्ठी पाकर गदगद हुए BSP विधायक उमाशंकर सिंह, दिया ये रिएक्शन
UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बसपा विधायक के बेटे और बहू को शादी का आशीर्वाद दिया है. उन्होंने मायावती के एकलौते विधायक को पत्र भेजा है. पत्र पाकर विधायक उमाशंकर सिंह गदगद हैं.
UP Politics: मायावती की पार्टी के विधायक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र भेजा है. पत्र में उन्होंने उमाशंकर सिंह के बेटे और बहू को शादी की शुभकामना दी है. उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को आदर्श दंपति के तौर पर जिंदगी बिताने की कामना की. प्रधानमंत्री का पत्र पाकर बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने खुशी जताई है. उमाशंकर सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद जताते हुए कहा, "बेहद व्यस्त समय निकालकर नवयुगल को आपने अपना आशीर्वाद दिया है. ये हमारे परिवार के लिए ईश्वर की कृपा प्राप्त होने की अनुभूति जैसा है."
मायावती के MLA को पीएम मोदी का पत्र
बसपा विधायक ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्यार और आशीर्वाद के लिए पूरा परिवार दिल से आभार प्रकट करता है. बता दें कि उमाशंकर सिंह बलिया की रसड़ा विधानसभा से विधायक हैं. उनके बेटे प्रिंस युकेश सिंह की शादी यूपी सरकार में मंत्री दिनेश सिंह के भाई बृजेश सिंह की बेटी कनिका सिंह से हुई है. बसपा प्रमुख मायावती दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देने शादी समारोह में पहुंची थीं. 27 फरवरी को हुए राज्यसभा चुनाव में बसपा का वोट बीजेपी को मिला था. उमाशंकर सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए मतदान किया.
परम श्रद्धेय मा० प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 🙏
— उमाशंकर सिंह (@mlaumashankar) February 29, 2024
स्नेहिलाशीष प्रशस्ति निमित्त प्रणम्य आभार..।
मेरे सर्वप्रिय पुत्र प्रिंस युकेश सिंह एवं पुत्रवधु श्रीमती कनिका सिंह के शुभ विवाह के सुअवसर पर आप श्रीमान जी ने अपने अति व्यस्ततम समय से अति अमूल्य समय निकालकर दोनों नवयुगल को… pic.twitter.com/ZmRng16gL7
क्या बोले बसपा विधायक उमाशंकर सिंह?
उन्होंने खुद स्वीकार किया कि बीजेपी के संजय सेठ को वोट दिया है. सपा के सात विधायकों की क्रॉस वोटिंग का भी फायदा सत्तारूढ़ दल को मिला. बीजेपी के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ राज्यसभा चुनाव जीतने में सफल रहे. राज्यसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद एक बार फिर मायावती पर पर्दे के पीछे बीजेपी से साठगांठ का आरोप लगा. उमाशंकर सिंह ने आरोप का जवाब देते हुए कहा कि बसपा लोकसभा चुनाव के मैदान में अकेले उतरेगी. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ को मित्र बताया. बसपा विधायक के मुताबिक मायावती की तरफ से अंतरात्मा की आवाज पर वोट देने की आजादी थी. बसपा छोड़ने के सवाल को उन्होंने बेबुनियाद बताते हुए कहा कि संजय सेठ से पुराना संबंध है.