Ayodhya News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को "मन की बात" का 100वां एपिसोड पूरा किया. इस मौके पर अयोध्या (Ayodhya) में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुनने के लिए देवकाली क्षेत्र के शंकरगढ़ के पास अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह (Lallu Singh) के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद रहे. रविवार होने की वजह से मन की बात को सुनने के लिए छोटे-छोटे बच्चे भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. 


अध्योध्या के सांसद ने क्या कहा जानें
अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने घरेलू उत्पाद के विषय पर बात की. उन्होंने स्वच्छता के विषय पर बात की और जिससे लोगों को रोजगार मिले. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को अधिक से अधिक सुविधा मिले और आस्था के केंद्रों पर भी विकास की बात की. राष्ट्रीयता पर एकजुट होने की बात भी की. उन्होंने कहा कि 100वों एपिसोड को देश में जनता ने देखा. सबने इसे पसंद किया है. प्रधानमंत्री की "मन की बात" को लगातार पूरे देश में लोग सुनते हैं.


घरेलु उत्पादों को दे रहे बढ़ावा
अयोध्या के सांसद ने कहा कि इसके पहले के जो एपिसोड हैं, जिन बातों को प्रधानमंत्री समाज के बीच में जरूरी हो वह बताना चाहते हैं. जैसे सेवा के काम हैं, स्वच्छता के काम हैं और जो है घरेलु उत्पाद का विषय है. वे इसे बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. वे ऐसी बात कर रहे हैं, जिससे लोगों को रोजगार मिले. शिक्षा क्षेत्र में बच्चियों को अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हों, उसकी बात कर रहे हैं. आस्था केंद्र के विकास की भी बात कर रहे हैं. 


कुछ करने का पैदा होता है भाव
राष्ट्र एकजुट हो, यह बात प्रधानमंत्री "मन की बात" के माध्यम से और समाज को प्रेरणा देने का काम कर रहे हैं. समाज में अच्छे काम कर रहे हैं, उन्हें प्रेरित करने का काम भी मन की बात के माध्यम से कर रहे हैं. स्वाभाविक रूप से जब उनको लगता है कि अमुक व्यक्ति किस प्रकार से सेवा का काम कर रहा है, जगह-जगह पर पूरे देश में उसे जब जनता के सामने लाते हैं, तब मन में यह अभाव पैदा होता है कि हमको भी कुछ न कुछ समाज में करना चाहिए. 


सबने किया पसंद
सांसद ने कहा कि "मन की बात" के 100वें एपिसोड को पूरे देश में जनता ने देखा. सबने इसे पसंद किया है. प्रधानमंत्री की "मन की बात" को लगातार पूरे देश में लोग सुनते रहते हैं. 100वें एपिसोड का बहुत ही अच्छा प्रभाव है. उसे कनक्लूड कर प्रधानमंत्री ने पूरे देश को बताने का काम किया है.


यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में आए अयोध्या के संत, प्रदर्शन कर रहे ​पहलवानों पर लगाया ये आरोप