पीएम मोदी ने की कानपुर के प्लॉगर्स ग्रुप की तारीफ, मन की बात में बोले- 'इससे शहर साफ हो रहा'
UP News: प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में कानपुर के प्लॉगर्स ग्रुप की प्रशंसा की है, जो नदियों और घाटों की सफाई करता है। यह ग्रुप शहर को स्वच्छ बनाने में मदद कर रहा है.
![पीएम मोदी ने की कानपुर के प्लॉगर्स ग्रुप की तारीफ, मन की बात में बोले- 'इससे शहर साफ हो रहा' PM Narendra Modi Mann ki Baat praised Kanpur ploggers group Says This making city clean ann पीएम मोदी ने की कानपुर के प्लॉगर्स ग्रुप की तारीफ, मन की बात में बोले- 'इससे शहर साफ हो रहा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/9529b0b504491ae9b30dddec3a40e26f1732527053867856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मन की बात कार्यक्रम के दौरान 116 वें एपिसोड में जिक्र किया ,देश को स्वच्छ बनाए रखने लिए पीएम लगातार इस बात का आए दिन जिक्र करते है. देश को स्वच्छ और साफ बनाए रखें इसी की तर्ज पर कानपुर शहर के एक ऐसे ग्रुप का प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात में चर्चा की जो कानपुर में नदियों और गंगा के किनारे बने घाटों पर पड़े कचरे और गंदगी को रोजाना सुबह साफ करने की मुहिम चला रहे हैं. महज चंद लोगों के जुड़ने से शुरू हुआ ये कानपुर का प्लॉगर्स ग्रुप अब किसी पहचान का मोहताज नहीं है.
क्योंकि एक-एक कर अब इस ग्रुप में शहर के तमाम लोग जुड़कर एक बड़ी संख्या में तब्दील हो चुके हैं. ये लोग शहर की गंदगी को साफ करने का बीड़ा उठा चुके हैं और शहर को अपने काम से एक नई पहचान दे रहे हैं. मैनचेस्टर और ईस्ट कहे जाने वाले शहर कानपुर को लोग उद्योग नगरी के नाम से तो जानते हैं. लेकिन अब पीएम के कार्यक्रम में नाम लिए जाने के बाद यहां के इस ग्रुप के माध्यम से सफाई का भी एक नाम जुड़ गया है.
पीएम ने इस ग्रुप के लोगों की तारीफ भी करी
पीएम ने मन की बात में कहा कि इस ग्रुप ने एक नया काम शुरू किया था, जिसे अब एक मुहिम बना दिया गया है. जिससे शहर भी साफ हो रहा है और वातावरण को भी स्वच्छ रखने का काम हो रहा है. अगर इसी तरह से देश के अलग-अलग शहरों में लोग जागरूक रहे तो देश स्वच्छ भारत में बदल जाएगा. पीएम ने इस ग्रुप की सराहना करते हुए इस ग्रुप के लोगों की तारीफ भी करी.
इस ग्रुप का संचालक रही डॉक्टर संजीवनी शर्मा ने प्रधान मंत्री का आभार भी व्यक्त किया और इसे कानपुर शहर के लिए गर्व की बात भी माना. वहीं अब इस ग्रुप में और भी अधिक लोगों को जोड़ने और उनके साथ मिलकर शहर के साथ गंगा की सफाई को संकल्प मानकर किए जाने की बात भी कही है. प्रधानमंत्री के मन की बात के दौरान बीजेपी के मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि ये मुहीम शहर में लंबे समय से चल रही है, इसकी रिपोर्ट भी देश के प्रधानमंत्री को भेजी गई थी. जिसके बाद प्रधानमंत्री ने इस ग्रुप के काम को देखा और जानने के बाद इसकी सराहना भी की.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव परिणाम के बाद सीएम योगी का दबदबा कायम, नारों ने पार्टी को दिलाई सफलता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)