नई दिल्ली/मथुरा, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी मथुरा के दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय में नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही, पीएम इस कार्यक्रम में 1059 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वहीं, दो दिवसीय पशु आरोग्य मेले का भी उद्धघाटन करेंगे। अपने इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी देशभर के लिए 40 मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों को झंडी दिखाएंगे। मोदी ने मोदी ने वेटरनरी यूनिवर्सिटी में पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कचरा बीनने वाली महिलाओं से मुलाकात भी की। 


Mathura: Prime Minister Narendra Modi meets women who pick plastic from garbage and extends a helping hand to them. PM will launch a campaign against single-use plastic products, today. pic.twitter.com/FZrFuJSuco





पीएम राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम की भी शुरुआत करेंगे। इसमें बड़े स्तर पर टीकाकरण शुरू करने की योजना बनाई गई है। इस अभियान के तरह अगले 5 सालों में पशुओं को गंभीर बीमारी से पूरी तरह निजात दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।


कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद हैं। 


सीएम योगी ने किया जनत को संबोधित
इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों को संबोधित किया। योगी ने कहा कि ये ब्रज भूमि है। जहां भगवान कृष्ण को गोपाल कहा जाता है। उन्होंने पशुपालकों के लिए बड़ी आधारशिला रखी। सीएम ने कहा, 'आपको याद होगा जब मोदी जी ने 2014 में प्रधानमंत्री का पद धारण किया तब अनेक कार्यक्रम किसानों के हित में लागू हुए जिससे किसानों की आय दोगुनी हो सके। सबसे बड़ी बीमारी कीटाणु जनित बीमारी इंसेफ्लाइटिस पर प्रभावी रोक लगी है। आंकडे चौंकाने वाले हैं, 2016 में मस्तिष्क ज्वर से 436 की मौत हुई, 2017 में 380 और 2018 में घटकर ये 125 हो गई। इस साल भी सिर्फ 22 पीड़ितों की मौत हुई है।'


यह भी पढ़ें:


मॉब लिंचिंग, एसिड अटैक के मामलों में अब तुरंत मिलेगा मुआवजा, कैबिनेट बैठक में 11 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर


अगले महीने पहला राफेल फाइटर प्लेन लेने फ्रांस जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के बीच इस तरह बंटेंगी संपत्तियां, इस दिन आ जाएंगे अस्तित्व में