Uttarakhand New Government: उत्तराखंड में बहुत जल्द नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हो सकते हैं. साथ ही कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी इसके लिए न्योता दिया जाएगा. इसकी जानकारी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दी है उन्होंने कहा कि संभावित तौर पर दो-तीन दिनों में शपथ ग्रहण हो जाएगी. हालांकि कौन मुख्यमंत्री बनेगा कौन नई सरकार में मंत्री होगा इस सवाल पर सस्पेंस अभी बरकरार है.


उत्तराखंड में सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार


उत्तराखंड में बीजेपी ने भले ही अभी सीएम पद को लेकर कई निर्णय ना लिया हो. लेकिन राज्य में जिताऊ विधायकों ने मंत्री पद के लिए दावेदारी शुरू कर दी.  हालांकि मंत्री पद की रेस में बीजेपी के कई विधायक बताए जा रहे हैं. जो देहरादून से दिल्ली की दौड़ में डटे है.


UP MLC Election 2022: विधान परिषद चुनाव से पहले सपा पर बरसे बीजेपी नेता विशाल सिंह, लगाया ये बड़ा आरोप


चौथी बार विधायक बने राम दास ने जाहिर की ये इच्छा


वहीं बागेश्वर से बीजेपी विधायक चंदन राम दास ने भी मंत्री पद की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सरकार में प्रतिनिधित्व मिलता है. तो उनके लिए सौभाग्य की बात होगी.  क्योंकि बागेश्वर सीमांत क्षेत्र है और वहां से वो चौथी बार जीतकर विधायक बने.  इसलिए वरिष्ठता के आधार पर उनका हक बनता है. उन्होंने कहा कि उन्हें संगठन पर पूरा भरोसा है कि इस बार उन्हें सरकार में प्रतिनिधित्व मिल सकता है.


Ghaziabad News: एक लाख का इनामी बदमाश अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर, होटल के बाहर फायरिंग कर फैलाई थी दहशत