Varanasi News: पीएम मोदी इस दिन आ सकते हैं वाराणसी, खास कार्यक्रम की होगी शुरुआत
PM Modi News: काशी में 17 से 30 दिसंबर तक काशी तमिल संगमम-2 का आयोजन किया जाना है. आयोजन को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. चर्चा है कि पीएम मोदी इसका शुभारंभ करने आ सकते हैं.
Kashi Tamil Sangam: दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वाराणसी (Varanasi) आ सकते हैं. काशी में 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलने वाले काशी तमिल संगमम-2 (Kashi Tamil Sangam) का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. इसके अलावा विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी उनके शामिल होने की संभावना है.
काशी तमिल संगमम और विकसित भारत संकल्प यात्रा
काशी तमिल संगमम का उद्देश्य दक्षिण और उत्तर भारत के संबंधों को और मजबूती प्रदान करना है. इसके अलावा दिसंबर महीने में आयोजित हो रही विकसित भारत यात्रा में देशभर के बीजेपी सांसद शामिल हो रहे हैं. इसको देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 17-18 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर पहुंच सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
हर 2-3 महीने में पीएम मोदी का कार्यक्रम
इससे पहले 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई परियोजनाओं की सौगात देने वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान वाराणसी मंडलायुक्त ने भी बातचीत के दौरान कहा था कि वाराणसी के विकास परियोजनाओं के शुभारंभ और अन्य कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के तकरीबन हर 1-2 महीने पर वाराणसी में संभावित कार्यक्रम हैं. ऐसे में 17 दिसंबर को होने वाले इन प्रमुख कार्यक्रम के आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी आने की संभावना काफी अधिक है. वाराणसी जिला प्रशासन द्वारा पीएम आगमन को लेकर कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है.
पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल
देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में 17 दिसंबर से 30 दिसंबर तक काशी तमिल संगमम-2 का आयोजन होने जा रहा है. संगमम को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. दक्षिण भारत से पहुंचे मेहमानों के स्वागत सत्कार में किसी प्रकार कमी न रह जाए इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. चर्चा है कि पीएम नरेंद्र मोदी काशी तमिल संगमम का उद्घाटन कर सकते हैं. हालांकि वाराणसी जिला प्रशासन की तरफ से इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: Election Results 2023: मायावती ने उठाए नतीजों पर सवाल तो केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार, जानें- क्या कहा?