Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वाराणसी में 7 मई से 14 मई के बीच में नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी. इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी मई महीने के दूसरे सप्ताह में वाराणसी पहुंचेंगे और संभावित तारीख के अनुसार वह 12 से 14 मई के बीच निर्धारित दिन नामांकन दाखिल करेंगे. उसके पहले भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के एक मेगा रोड शो की भी भव्य रूप में तैयारी की जा रही है.
मई के दूसरे सप्ताह में वाराणसी पहुंचेंगे पीएम
लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्वांचल की सीटों पर मंथन के साथ-साथ पीएम मोदी के नामांकन को लेकर भी बीजेपी काशी क्षेत्र के पदाधिकारीयों की बैठक जारी है. पार्टी नेताओं की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मई के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी पहुंचेंगे. संभावित तिथि के अनुसार वह 13 मई को वाराणसी पहुंचकर एक लंबा रोड शो करेंगे, जो तकरीबन 9 से 10 किलोमीटर का होगा.
पीएम मोदी के रोड शो का संभावित रूट
संभावित कार्यक्रम के तौर पर सबसे पहले पीएम मोदी लंका स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और उसी स्थान से उनके मेगा रोड शो की शुरुआत शुरू होगी. संभावित रूट के अनुसार लंका के बाद अस्सी, भदैनी, मदनपुरा, जनगमबाडी, गोदौलिया चौक, बुलानाला, मैदागिन, लोहटिया, कबीरचौरा, पिपलानी कटरा, लहुराबीर के बाद मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ रोड शो खत्म होगा. इस दौरान भाजपा पदाधिकारीयों की तरफ से तकरीबन 8 से 10 लाख लोगों की भीड़ वाराणसी के सड़कों पर जुटाने की तैयारी हैं.
14 को नामांकन करेंगे पीएम मोदी
भाजपा नेताओं की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन तिथि को लेकर मंथन जारी है. अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है लेकिन सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 13 मई को रोड शो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अगले दिन 14 मई कों वाराणसी में नामांकन दाखिल कर सकते हैं. ऐसे में बतौर लोकसभा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
UP News: 'जहन्नुम के द्वार खोल दिए जाएंगे', सीएम योगी ने गोकशी करने वालों को दी चेतावनी