PM Modi Oath Ceremony: दिल्ली में शपथ ग्रहण के बाद आगरा की सड़कों पर जश्न और आतिशबाजी, BJP में खुशी की लहर
UP News: नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. पीएम मोदी के शपथ लेने आगरा में खुशी का माहौल देखा गया. कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई.
Agra News: देशभर में लोकसभा चुनाव प्रक्रिया पूर कर ली गई है. रविवार की शाम देश को नई सरकार मिल चुकी है. नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ प्रधानमंत्री पद शपथ ली. दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया था तो इधर आगरा की सड़कों पर नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर जश्न का माहौल था.आगरा की सड़को पर भाजपाइयों ने मोदी सरकार 3.O के गठन पर जमकर जश्न मनाया.सड़कों पर आतिशबाजी की गई, लोगो को मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया गया.
मोदी सरकार 3.O के गठन के पर आगरा में जगह-जगह भाजपाइयों में उत्साह देखा गया. शपथ ग्रहण के अवसर पर आगरा में भाजपाइयों ने जगह जगह कार्यक्रम किए. सड़कों पर मोदी सरकार के गठन का जश्न दिखाई दिया. भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता जश्न में डूबे नजर आए. आगरा के रामबाग चौराहे पर भाजपाइयों ने आतिशबाजी करते हुए नारे लगाए और मिष्ठान वितरण किया. इस दौरान स्थानीय विधायक धर्मपाल सिंह मौजूद रहे.भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि देश को एक बार फिर मोदी सरकार मिल गई है, जैसे लगातार दो कार्यकाल में देश में काम हुए है वैसे ही काम लगातार देश में चलते रहेंगे.
"तीसरे कार्यकाल में होते रहेंगे विकास"
दिल्ली में देश की नई सरकार का शपथ ग्रहण का कार्यक्रम और आगरा की सड़को पर जमकर जश्न मनाया गया. रामबाग चौराहे पर अतिश्वाजी की गई,नारे लगाए गए. इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने मिष्ठान वितरण किया. स्थानीय भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि बहुत खुशी का मौका है. देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एक बार फिर मिली है, जैसे लगातार दो बार देश में विकास के काम हुए है वो लगातार जारी रहेंगे, ये पूरे देश के लिए खुशी के पल है जब प्रधानमंत्री लगातार तीसरी बार शपथ ले रहे है जिसका उत्साह हमारे हर कार्यकर्ता में नजर आ रहा है. आतिशबाजी की जा रही है मिष्ठान वितरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: केंद्र सरकार में घटा यूपी का कद, ठाकुर-ब्राह्मण और जाट समेत यूपी के खाते में आए 9 मंत्री