नई दिल्ली, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद आज नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी के साथ नई कैबिनेट भी शपथ ग्रहण करेगी। राष्ट्रपति भवन के परिसर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नरेंद्र मोदी और उनके कैबिनेट सहयोगियों को शपथ दिलाएंगे। मोदी शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत शीर्ष विपक्षी नेता, उद्योग जगत के दिग्गज, फिल्मी सितारे, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और बिम्सटेक सदस्य देशों के नेता मौजूद रहेंगे।
वहीं, पीएम मोदी का शपथग्रहण समारोह शाम 7 बजे होगा। इससे पहले मोदी ने महानायकों और देश के शहीदों को नमन किया। सुबह वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और उन्हें नमन किया। उसके बाद वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर गए। जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, नरेंद्र सिंह तोमर समेत कई नेता मौजूद रहे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी इंडिया गेट के नजदीक बने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे, जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी आज दूसरी बार अपने मंत्रिमंडल के साथ शाम सात बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथग्रहण समारोह में लगभग आठ हजार देशी-विदेशी मेहमानों शामिल होंगे। इस बार शपथ समारोह में बिम्सटेक ग्रुप के देशों के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे। इसमें बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद, श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना, म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट, नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली, भूटान के पीएम लोटे तशरिंग, किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव, मॉरिशस के पीएम प्रविंद कुमार जुगनॉथ, थाइलैंड के प्रतिनिधि इस समारोह में शिरकत करेंगे।