PM Narendra Modi Oath: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद आए एग्जिट पोल्स में दावा किया गया कि है कि भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन तिबारा सत्ता में आ रहा है. इस बीच योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार शपथ लेने की तारीख पर बड़ा दावा किया है. राजभर ने दावा किया कि पीएम मोदी 8 जून 2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.


उन्होंने कहा कि विपक्ष को सीटें कम मिलने से घबराहट हो रही है. उनके समय में अनाज गोदामों में सड़ जाता था. मोदी के राज में वही अनाज देश के 80 करोड़ लोगों को दिया जा रहा है. उनके (कांग्रेस के) समय में जब कोई बीमार होता था तो गरीबों को अपनी संपत्ति बेचनी पड़ती थी. लेकिन मोदी जी ने 5 लाख रुपये का आयुष्मान भारत कार्ड दिया. मोदी जी ने संसद में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का बिल पास करवाया. 8 जून को नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.'



सर्वे में क्या है अनुमान?
लोकसभा चुनाव परिणामों के संदर्भ में राजभर ने कहा कि 4 जून को देखिएगा ये खटाखट-खटाखट हवाई जहाज़ में बैठेंगे, कोई इटली जाएगा, कोई जापान जाएगा... खटाखट खटाखट भागेंगे. कैबिनेट मंत्री ने सपा-कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक दिन वो आएगा जब ये लोग सड़क पर कटोरा लेकर वोट के लिए भीख मांगेंगे और कोई देगा नहीं.


बता दें एबीपी सी वोटर ने एनडीए के पक्ष में जनता का रुझान होने का दावा किया है.  एग्जिट पोल में एनडीए को 353-383 सीट मिलने का दावा किया है. वहीं इंडिया गठबंधन को 152-183 सीटें मिलने की बात कही गई है. चार जून को नतीजों की घोषणा से पहले एबीपी सीवोटर ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए की सत्ता में वापसी के संकेत दिए हैं.


'मुसलमानों को अक्ल आना चाहिए...' ओपी राजभर का यूपी के मुस्लिमों पर बड़ा बयान