PM Modi In Kushinagar: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आज यूपी के कुशीनगर (Kushinagar) पहुंचे, जहां भगवान गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने भगवान बुद्ध (Lord Buddha) को नमन कर उनकी लेटी प्रतिमा पर फूल अर्पण किए. इस दौरान पूरा मंदिर बुद्ध धर्म के मंत्रोच्चारण से गूंज उठा. पीएम मोदी जब कुशीनगर पहुंचे तो उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम किए थे. इससे पहले आज सुबह पीएम मोदी नेपाल (PM Modi Nepal Visit) के लुम्बिनी भी पहुंचे जहां नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा ने उनका स्वागत किया.
पीएम मोदी ने कही ये बात
इससे पहले पीएम मोदी जब लुंबिनी पहुंचे तो वहां पर भी उनकी शानदार स्वागत किया गया. इस दौराम पीएम ने एक बौद्ध सम्मेलन को भी संबोधित किया. उन्होंने भगवान बुद्ध के जरिए भारत और नेपाल के अच्छे संबंधों की बात भी दोहराई. पीएम ने कहा कि इन दो देशों के संबंध हिमालय जितने पुराने हैं. हमारे बीच की नजदीकी संपूर्ण मानवता का कल्याण करेगी. भारत में सारनाथ, बोधगया और कुशीनगर से लेकर नेपाल में लुंबिनी तक ये सांझी विरासत सांझी मूल्यों का प्रतीक है. ये हम दोनों देशों की जिम्मेदारी है कि इसे मिलकर विकसित करें ताकि ये आगे और भी समृद्ध हो.
मंत्रियों को देंगे सुशासन का पाठ
कुशीनगर में गौतम बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली मंदिर पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी आज लखनऊ में ही प्रवास करेंगे. जहां उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई है. जिस रास्ते में पीएम मोदी गुजरेंगे वहां पर खूबसूरत लाइटिंग की गई है. इसके अलावा आसपास के इलाके का रंग रोगन भी किया गया है. पीएम मोदी आज मुख्यमंत्री आवास 5 कालीदास मार्ग पर ही डिनर करेंगे. इस दौरान वो यूपी के सभी मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और उन्होंने सुशासन का पाठ पढ़ाएंगे.