Lok Sabha Election 2024: PM मोदी ने की तारीफ तो इकबाल अंसारी बोले- 'हमने हमेशा सच कहा'
UP Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री के द्वारा मंच से इकबाल अंसारी का नाम लिए जाने के मामले को लेकर इकबाल और उनका परिवार खासा उत्साहित है. उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है.
Lok Sabha Election 2024: भगवान राम की नगरी में आज उत्साह का माहौल है, वजह भी खास है कि अयोध्या गंगा जमुना तहजीब की नगरी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या निवासी बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार रहे इकबाल अंसारी का संबोधन में नाम लिया. उन्होंने अपने मंच से संबोधन में कहा कि पिछले कई पीढियों से रामलला के विरोध में मुकदमा लड़ने वाले इकबाल अंसारी भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए. भूमि पूजन में सपरिवार शामिल हुए और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन्होंने रामलला के मंदिर निर्माण को सहर्स स्वीकार किया.
प्रधानमंत्री के द्वारा मंच से इकबाल अंसारी का नाम लिए जाने के मामले को लेकर इकबाल और उनका परिवार खासा उत्साहित है. इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि जो विकास अयोध्या में हुआ है. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है और हमने हमेशा सच कहा है जो सच है. उसी का साथ दिया शायद यही वजह है कि प्रधानमंत्री ने आज मंच से संबोधन किया है. आज का दिन हमारे लिए बहुत ही बड़ा दिन है और हम इसके लिए देश के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए उनको धन्यवाद देते हैं.
क्या बोले प्रधानमंत्री
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने संबोधिन में कहा- एक तरफ इकबाल अंसारी हैं, जिन्होंने अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण खुशी-खुशी स्वीकार किया, तो दूसरी तरफ कांग्रेस और इंडी गठबंधन है, जिसने वोट बैंक के चलते इसे ठुकरा दिया. हालांकि इससे पहले बीते दिनों ही इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की थी.
तब उन्होंने कहा था कि वह चाहते हैं पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें. बता दें कि इकबाल अंसारी अयोध्या के बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि विवाद में मस्जिद कमेटी के ओर से पक्ष रखते रहे हैं. वह जनवरी महीने में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी शामिल हुए थे. वह कई मौकों पर पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं.