Dr. Shafiqur Rahman Barq News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता और यूपी की संभल (Sambhal) सीट से लोकसभा सांसद डॉ शफीकुर्रमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वो मुस्लिमों से लेकर तमाम मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखते हैं, कई बार उनके बयानों पर विवाद भी हो जाता है. सपा सांसद इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार चर्चा की वजह वो खुद नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हैं, जिन्होंने सपा सांसद की सदन में तारीफ की है. 


ये बात किसी से छुपी नहीं है कि सपा सांसद बर्क अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहते हैं. वो खुलकर उनकी नीतियों को विरोध भी करते हैं, लेकिन पीएम मोदी ने अब डॉ बर्क की दिल खोलकर तारीफ की है. दरअसल इन दिनों संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र चल रहा है. मंगलवार गणेश चतुर्थी से पुरानी संसद से नई संसद में प्रवेश भी हो गया. विशेष सत्र के पहले दिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन को संबोधित कर रहे थे, तो उन्होंने डॉ बर्क का जिक्र किया और उनकी तारीफ की. 


पीएम मोदी ने की शफीकुर्रहमान बर्क की तारीफ


पीएम मोदी ने जब सदन से संबोधित कर रहे थे तो उन्होंने सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के बारे में बात करते हुए सदन के प्रति उनकी निष्ठा की तारीफ की और कहा कि, "93 साल की उम्र होते हुए भी सपा डॉ शफीकुर्रहमान बर्क इस सदन में बैठे हैं. सदन के प्रति ऐसी निष्ठा होनी चाहिए." 


पांच बार सांसद रह चुके हैं डॉ बर्क


सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क 93 साल के है और सदन के सबसे बुजुर्ग नेताओं में है. वो पांच बार सांसद हो चुके हैं. साल 2019 के चुनाव में सपा और बसपा ने गठबंधन किया था, इस दौरान उन्होंने यूपी की संभल सीट से बड़ी जीत हासिल की थी.