देहरादून. उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के रहने वाले प्रतीक सक्सेना ने केंद्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय युवा संसद समारोह में झंडे गाड़ दिए. वोकल फॉर लोकल पर उन्होंने ऐसी बातें कही कि पीएम नरेंद्र मोदी भी उनके मुरीद हो गए. मोदी ने ट्वीट कर लोगों से प्रतीक सक्सेना को सुनने की अपील की.
पीएम मोदी ने प्रतीक के भाषण का वीडियो टैग करते हुए लिखा, "देवभूमि उत्तराखंड के प्रतीक सक्सेना ने वोकल फॉर लोकल के साथ-साथ जिस प्रकार देशहित के बाकी विषयों पर भी अपनी राय रखी, वह हर किसी को सुननी चाहिए."
प्रतीक सक्सेना ने युवा संसद में उत्तराखंड की तरफ से प्रतिनिधित्व किया था. समारोह को संबोधित करते हुए प्रतीक सक्सेना ने वोकल फॉर लोकल पर कई बातें कही. उन्होंने कहा कि देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग बढ़ाना होगा. प्रतिभाओं का पलायन रोकना होगा. पर्यटक के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है.
सम्मान के तौर पर मिला 50 हजार का चेक
प्रतीक को वोकल फॉर लोकल पर संबोधन के लिए देश स्तर पर चौथा जबकि स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड मे पहला स्थान मिला. मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और खेल राज्यमंत्री किरण रिजूजू ने संयुक्त रूप से उन्हें सम्मानित किया गया. प्रतीक को सम्मान के तौर पर 50 हजार रुपये का चेक दिया गया. प्रतीक सक्सेना की इस कामयाबी से पूरे प्रदेश में खुशी का माहौल है, वहीं प्रतीक के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया.
ये भी पढ़ें: