कोरोना से लड़ाईः पीएम मोदी ने की 7 राज्यों के सीएम से बात, यूपी के लिए कही ये बात
कोविड महामारी के संबंध में पीएम मोदी ने 7 राज्यों के सीएम से बात की. उन्होंने इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की तारीफ की.
लखनऊ, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुधवार को उत्तर प्रदेश समेत 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि संयम, संवेदना, संवाद और सहयोग का जो प्रदर्शन कोरोना काल में देश ने दिखाया है, उसको हमें आगे भी जारी रखना है.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई के साथ-साथ अब आर्थिक मोर्चे पर भी पूरी ताकत से आगे बढ़ना है. उन्होंने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी राज्य की सरकार ने कोविड नियंत्रण के सम्बन्ध में अच्छा काम किया है.
उन्होंने कहा प्रतिदिन डेढ़ लाख की रिकॉर्ड टेस्टिंग व्यापक स्तर पर की जा रही है. साथ ही कोरोना काल में यूपी में सबसे अधिक श्रमिक वापस आए हैं. जिनके सम्बन्ध में सराहनीय कार्य किए गए हैं.
मजबूत लड़ाई लड़ रही यूपी सरकार वहीं यूपी के सीएम योगी आदितीयनाथ ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य में कोरोना के खिलाफ़ प्रभावी और मजबूती से लड़ाई लड़ी जा रही है. अब तक पूर्ण उपचारित मरीजों की संख्या 3,02,689 है.
70 हजार से ज्यादा निगरानी टीम प्रत्येक जनपद में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एवं कण्ट्रोल सेंटर स्थापित कर उचित काम किया जा रहा है. साथ ही निरन्तर सर्विलांस के लिए प्रदेश के 70 हजार से अधिक निगरानी टीमों का गठन किया गया है. निजी और सरकारी अस्पतालों तथा कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए गए.
रोज डेढ़ लाख टेस्टिंग प्रतिदिन लगभग डेढ़ लाख टेस्टिंग की जा रही है. जिसमें से 50 हजार टेस्टिंग आरटीपीसीआर के माध्यम से हो रही हैं. आत्मनिर्भर पैकेज के तहत 4.32 लाख इकाइयों को 10,437 करोड़ ररुपए का ऋण स्वीकृत कर लोगों तक पहुंचाया गया है.
ये भी पढ़ेंः
बागपतः थाने में निकलते सांपों से दहशत में हैं पुलिसकर्मी, सरकार से की ये मांग रायबरेलीः बिना सुरक्षा के सीवर में उतार दिया सफाईकर्मी, मामला गरमाया तो नगर पालिका अधिकारी को नोटिस