UP Election: छठे चरण की वोटिंग को लेकर PM मोदी का बड़ा दावा, बोले- यूपी में BJP की सरकार बनना तय
PM Modi Rally In Jaunpur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जौनपुर में जनसभा की और परिवारवाद को लेकर विरोधी दलों को घेरा, उन्होंने कहा कि उन लोगों ने जौनपुर के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया था.
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने जौनपुर (Jaunpur) में एक जनसभा को संबोधित किया और विरोधी दलों पर जोरदार हमला किया. पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों ने पूर्वांचल के लोगों को उनके हाल पर जीने के लिए छोड़ दिया था. घोर परिवारवादियों ने पूरी कोशिश की थी कि उत्तर प्रदेश जात-पात में बंट जाए. लेकिन यूपी के लोगों ने इनकी चालाकी को समझ लिया और आज यूपी एकजुट, एकमत खड़ा हो गया है.
पीएम मोदी ने विरोधियों को घेरा
पीएम मोदी ने जौनपुर के टीडी कॉलेज में जनसभा को संबोधित कर भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि भाजपा कैसे काम करती है और दूसरी पार्टियों के काम करने का तरीका क्या है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीयत सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास भाजपा की नीति है. जो भी योजनाएं बने वो हर लाभार्थी तक पहुंचे और बिना बिचौलिए के पहुंचे. माफियावादियों की नीयत क्या रही है, ये जौनपुर के लोग अच्छे से जानते हैं. घोर परिवारवादियों ने पूरी कोशिश की थी कि उत्तर प्रदेश जात-पात में बंट जाए. लेकिन यूपी के लोगों ने इन्हें नकार दिया है.
जीत को लेकर किया ये दावा
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज गर्व के साथ कह सकता हूं कि जौनपुर ने भाजपा के साथ अपनी मित्रता को बखूबी निभाया है. अब तक के मतदान ने भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी की सरकार बनाना तय कर लिया है. आज छठे चरण में भी भाजपा के पक्ष में जमकर मतदान हो रहा है. ये विजय इसलिए जरूरी है क्योंकि उत्तर प्रदेश विकास के जिस पथ पर चल पड़ा है, उसे हमें अब थमने नहीं देना है. आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब पूर्वांचल के लोगों की आवाज दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बड़ी मजबूती के साथ गूंज रही है.
परिवारवाद को लेकर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार चलाने का इन माफियावादियों का तरीका रहा है. यूपी को लूटो, गरीबों के सपनों को कुचलो. इन्हें कभी आपका दर्द, आपकी तकलीफ, आपकी मुसीबत नजर नहीं आई. कोरोना के मुश्किल समय में घोर परिवारवादी लोग कहां थे, उन्होंने क्या किया, ये यूपी के लोग कभी भी भूल नहीं सकते. ये लोग इस साजिश में जुटे थे कि भारत के टीके बदनाम कैसे किया जाए. ये लोग इस संकट को और गंभीर बनाने के लिए काम कर रहे थे.
पीएम मोदी ने कहा कि "कहते हैं कि सुंगधित इत्र और जौनपुर के मित्र, बड़ी किस्मत वालों को ही मिलते हैं. आज आप मित्र बनकर हमारा हौसला बढ़ाने आए हैं. हमारे साथियों को आशीर्वाद देने आए हैं. मैं आज गर्व के साथ कह सकता हूं कि जौनपुर ने भाजपा के साथ अपनी मित्रता को हर बार बखूबी निभाया है.
ये भी पढें-
Ukraine Russia War: जंग के बीच यूक्रेन से लौटा बांदा का छात्र, बताया कैसे हैं वहां के हालात