Lucknow: PM मोदी ने कहा- 'क्रिसमस के समय गोवा से अधिक बुकिंग काशी में थी तो सांसद के नाते बड़ा आनंद आया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था की सराहना करते हुए यह बात कही. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आजकल बीजेपी शासित हर प्रदेश में रोजगार मेला लग रहा है.
Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर काशी में बढ़ रहे पर्यटन पर खुशी जताई है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'कुछ दिन पहले मैं पढ़ रहा था कि लोग क्रिसमस के समय गोवा जाते हैं और उस समय गोवा पूरी तरह से बुक रहता है, लेकिन इस बार आंकड़े आए हैं जिसमें था कि गोवा से ज्यादा बुकिंग काशी में थी. काशी के सांसद के नाते मुझे बहुत आनंद आया.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री का यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि उन्होंने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश माफियाओं और ध्वस्त कानून व्यवस्था की वजह से जाना जाता था, लेकिन आज इसकी पहचान एक बेहतर कानून- व्यवस्था और तेजी से विकास कर रहे राज्य के रूप में होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था की सराहना करते हुए यह बात कही. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आजकल बीजेपी शासित हर प्रदेश में रोजगार मेला लग रहा है और बीजेपी ने लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत की है.
नवनियुक्त युवकों पढ़ना जारी रखने की दी सलाह
उत्तर प्रदेश में चयनित 9055 पुलिस उपनिरीक्षकों को प्लाटून कमांडर और अग्निशमन अधिकारियों को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बांटे जा रहे नियुक्ति-पत्र समारोह में प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश सुनाया गया. इस वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त युवकों को पढ़ने की आदत बनाए रखने की सलाह दी और कहा कि अपने अंदर के विद्यार्थी को कभी मरने नहीं देना. प्रधानमंत्री ने सीखने के लिए ऑन लाइन व्यवस्था का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि प्रगति के लिए सीखना बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें :-Delhi Politics : मनीष सिसोदिया की सीबीआई में पेशी से पहले AAP नेताओं का दावा- पुलिस ने किया नजरबंदD