Watch: पीएम मोदी ने शेयर किया केदारनाथ और बदरीनाथ का ये खास वीडियो, बोले- 'जीवन धन्य हो गया'
PM Modi in Kedarnath: दो दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि ये दशक उत्तराखंड का दशक होगा. अपनी यात्रा पर पीएम चीन सीमा पर स्थित भारत के अंतिम गांव माणा भी गए.
![Watch: पीएम मोदी ने शेयर किया केदारनाथ और बदरीनाथ का ये खास वीडियो, बोले- 'जीवन धन्य हो गया' PM Narendra Modi shared special video of Uttarakhand Kedarnath and Badrinath Dham on Twitter Watch Watch: पीएम मोदी ने शेयर किया केदारनाथ और बदरीनाथ का ये खास वीडियो, बोले- 'जीवन धन्य हो गया'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/22/7dc420512ccabdb2f89a3ce5f31266f41666426734855369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपनी दो दिवसीय उत्तराखंड (Uttarakhand) यात्रा गए थे. अपनी इस यात्रा के दौरान शुक्रवार को पीएम मोदी केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचे थे. इसके बाद पीएम मोदी बदरीनाथ (Badrinath) और फिर चीन (China) सीमा पर स्थित भारत के अंतिम गांव माणा भी पहुंचे, जहां वह सरस मेले में शामिल हुए. इस पूरे घटनाक्रम का पीएम मोदी ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो के कैप्शन में पीएम ने लिखा- देवभूमि उत्तराखंड की एक यादगार यात्रा...
A memorable visit to Devbhoomi Uttarakhand! Watch these highlights from Kedarnath and Badrinath. pic.twitter.com/TOuKEf9adH
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2022
भारत के अंतिम गांव माणा पहुंचे पीएम
वीडियो के माध्यम से पीएम मोदी ने कहा कि आज बाबा केदार और बद्रीनाथ के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन धन्य हो गया. मन प्रसन्न हो गया और यह पल मेरे लिये चिरंजीव हो गया. इस वीडियो में मोदी ने कहां-कहां गये, उन्होंने कैसे केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की इन सब की छोटी-छोटी झलकियां दिखाई गई हैं. माणा पहुंचकर सरस मेले में पीएम ने दुकान पर जाकर कुछ सामान भी देखा, इसकी भी वीडियो में झलक दिखाई गई है. मेले में लगीं दुकानों पर पीएम दुकानदारों से उत्पादों की जानकारी लेते दिखाई दे रहे हैं. माणा गांव के लोगों द्वारा पीएम मोदी का रम्माण और पौणा नृत्य के साथ स्वागत किया गया.
उत्तराखंड का माणा गांव अपनी संस्कृतिक विरासत की वजह से एक खास पहचान बनाए हुए है. सरस्वती नदी के किनासे बसे इस गांव में भोटिया जनताति के करीब 150 परिवार रहते हैं. यहां की महिलाएं ऊन की धोती और उन का ब्लाउज पहनती हैं. पौणा और झुमेलो यहां का लोक नृत्य है. दो दिवसीय यात्रा पर उत्तरखंड पहुंचे पीएम मोदी ने सीमावर्ती गांव विकास कार्यक्रम योजना की समीक्षा की और 2 सड़क, 2 रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया. पीएम मोदी कल सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)