Uttarakhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपनी दो दिवसीय उत्तराखंड (Uttarakhand) यात्रा गए थे. अपनी इस यात्रा के दौरान शुक्रवार को पीएम मोदी केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचे थे. इसके बाद पीएम मोदी बदरीनाथ (Badrinath) और फिर चीन (China) सीमा पर स्थित भारत के अंतिम गांव माणा भी पहुंचे, जहां वह सरस मेले में शामिल हुए. इस पूरे घटनाक्रम का पीएम मोदी ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है. वीडियो के कैप्शन में पीएम ने लिखा- देवभूमि उत्तराखंड की एक यादगार यात्रा...


 






भारत के अंतिम गांव माणा पहुंचे पीएम


वीडियो के माध्यम से पीएम मोदी ने कहा कि आज बाबा केदार और बद्रीनाथ के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर जीवन धन्य हो गया. मन प्रसन्न हो गया और यह पल मेरे लिये चिरंजीव हो गया. इस वीडियो में मोदी ने कहां-कहां गये, उन्होंने कैसे केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की इन सब की छोटी-छोटी झलकियां दिखाई गई हैं. माणा पहुंचकर सरस मेले में पीएम ने दुकान पर जाकर कुछ सामान भी देखा, इसकी भी वीडियो में झलक दिखाई गई है. मेले में लगीं दुकानों पर पीएम दुकानदारों से उत्पादों की जानकारी लेते दिखाई दे रहे हैं. माणा गांव के लोगों द्वारा पीएम मोदी का रम्माण और पौणा नृत्य के साथ स्वागत किया गया.


 उत्तराखंड का माणा गांव अपनी संस्कृतिक विरासत की वजह से एक खास पहचान बनाए हुए है. सरस्वती नदी के किनासे बसे इस गांव में भोटिया जनताति के करीब 150 परिवार रहते हैं. यहां की महिलाएं  ऊन की धोती और उन का ब्लाउज पहनती हैं. पौणा और झुमेलो यहां का लोक नृत्य है. दो दिवसीय यात्रा पर उत्तरखंड पहुंचे पीएम मोदी ने सीमावर्ती गांव विकास कार्यक्रम  योजना की समीक्षा की और 2 सड़क, 2 रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास किया. पीएम मोदी कल सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे.


यह भी पढ़ें:


अखिलेश यादव के साथ दिखा पूरा यादव कुनबा, तस्वीरों में शिवपाल के साथ राम गोपाल तो धर्मेंद्र पास दिखे प्रतीक