नई दिल्ली, (भाषा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव स्ट्रीम के जरिए सूर्य ग्रहण देखा। उन्होंने बताया कि वह राजधानी में तो बाद छाए रहने के कारण सूर्य ग्रहण नहीं देखा पाए लेकिन कोझिकोड से लाइव स्ट्रीम के जरिए ये देखा। उन्होंने इस नजारे की कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की। इन तस्वीरों में पीएम मोदी सूर्य को देखने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।


मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘कई भारतीयों की तरह मैं भी सूर्य ग्रहण देखने के लिए उत्सुक था। बादल छाये होने के कारण मैं सूर्य ग्रहण को नहीं देख सका लेकिन मैंने लाइव स्ट्रीम के जरिए कोझिकोड और अन्य हिस्सों में सूर्य ग्रहण की झलक देखीं।’’


प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने विशेषज्ञों से बात कर इस विषय पर अपना ज्ञानवर्धन किया। दिल्लीवासी कोहरे के कारण बृहस्पतिवार को सुबह बहुप्रतीक्षित सूर्य ग्रहण का नजारा नहीं देख पाए, लेकिन देश के दक्षिणी हिस्सों में लोगों को यह दुर्लभ दृश्य देखने को मिला।