नई दिल्ली. यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह काफी दिन से बीमार चल रहे हैं. लखनऊ के एसजीपीजीआई में कल्याण सिंह का पिछले कुछ दिनों से इलाज चल रहा है. कल्याण सिंह की तबीयत को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी काफी चिंतित हैं. मोदी लगातार उनका हेल्थ अपडेट ले रहे हैं. मोदी ने शुक्रवार को कल्याण सिंह के पोते से बातचीत कर उनका हालचाल जाना.


मोदी ने की कल्याण सिंह के पोते से की बात
मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देश के अनगिनत लोग कल्याण सिंह जी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. कल, जेपी नड्डा और सीएम योगी भी उनसे मिलने अस्पताल गए थे. मैंने अभी कल्याण सिंह जी के पोते से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.






मोदी ने आगे कहा कि जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के दौरान कल्याण सिंह जी ने मुझे याद किया, ये मेरे दिल को छू गया. कल्याण सिंह जी के साथ मेरी बातचीत की कई यादें भी हैं. उनमें से कई यादें जीवन में वापस आ गईं. उनसे बात करना हमेशा सीखने का अनुभव रहा है.






वहीं, कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है. संदीप सिंह ने ट्वीट कर कहा, आप सभी से अनुरोध है कि अफवाहो पर ध्यान न दें. आदरणीय बाबूजी कल्याण सिंह जी अभी स्वस्थ्य हैं और जल्द अस्पताल से घर आएंगे.






कल्याण सिंह से मिले नड्डा और योगी
इससे पहले गुरुवार शाम को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ कल्याण सिंह से मिलने एसजीपीजीआई गए थे. नड्डा ने कल्‍याण सिंह का हाल-चाल पूछा और उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों की टीम से भी बातचीत की.


नड्डा ने बाद में मीडिया से कहा, ‘‘हमारे वरिष्ठ नेता कल्‍याण सिंह से मिलने का सौभाग्य मिला. हमारी इच्छा थी कि उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लें और प्रधानमंत्री जी भी उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है.’’ उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह से मुलाकात के बाद लगा कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और वह कल की तुलना में काफी बेहतर हैं. नड्डा ने कहा कि चिकित्सकों से बातचीत में पता चला कि उन पर दवाओं का असर हो रहा है. उन्होंने कहा, 'हम सबको विश्वास है कि कल्‍याण सिंह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. हम ईश्वर से कामना करते हैं कि उनका स्वास्थ्य जल्‍द से जल्‍द ठीक हो और वह फिर से सामाजिक जीवन में सक्रिय हों.'


ये भी पढ़ें:


यूपी: पूर्व सीएम कल्याण सिंह से SGPGI में मिले जेपी नड्डा, बोले- तबीयत में हो रहा सुधार