PM Modi in Gorakhpur: गोरखपुर में पीएम मोदी बोले- 'देश के कोने-कोने से नेता मुझे चिट्ठियां लिखकर कहते हैं कि...'
PM Modi Gorakhpur Visit: पीएम मोदी ने कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम भी शुरू होने जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन ने देश के मध्यम वर्ग को सुविधा और सहूलियत की एक नई उड़ान दी है.
![PM Modi in Gorakhpur: गोरखपुर में पीएम मोदी बोले- 'देश के कोने-कोने से नेता मुझे चिट्ठियां लिखकर कहते हैं कि...' PM Narendra Modi Speech Highlights at Gita Press 100 Years Gorakhpur Railway Station PM Modi in Gorakhpur: गोरखपुर में पीएम मोदी बोले- 'देश के कोने-कोने से नेता मुझे चिट्ठियां लिखकर कहते हैं कि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/07/e34f59a62f4f9494ae38618380a667091688726643955487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Gita Press Visit: गोरखपुर में गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि संतो के आशीर्वाद से ऐसे सुखद अवसर का मौका मिलता है. विरासत और विकास का एक अनोखा संयोग है गीता प्रेस. गीता प्रेस का कार्यालय करोड़ों- करोड़ लोगों के लिए किसी मंदिर से कम नहीं है. गीता प्रेस संतो और महापुरुषो की तपोस्थली रहा है. जहां गीता होती है वहां साक्षात श्री कृष्ण विराजमान होते हैं.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का मेरा गोरखपुर का दौरा 'विकास भी-विरासत भी' की नीति का अद्भुत उदाहरण है. गीता प्रेस के इस कार्यक्रम के बाद मैं गोरखपुर रेलवे स्टेशन जाऊंगा. आज से ही गोरखपुर रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम भी शुरू होने जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन ने देश के मध्यम वर्ग को सुविधा और सहूलियत की एक नई उड़ान दी है. आज देश के कोने-कोने से नेता मुझे चिट्ठियां लिखकर कहते हैं कि हमारे क्षेत्र से भी वंदे भारत ट्रेन चलाइए. ये वंदे भारत का क्रेज है.
पीएम मोदी ने कहा कि गीता प्रेस विश्व का ऐसा एकलौता प्रिंटिंग प्रेस है, जो सिर्फ एक संस्था नहीं बल्कि एक जीवंत आस्था है. गीता प्रेस का कार्यालय करोड़ों लोगों के लिए किसी मंदिर से जरा भी कम नहीं है. गीता प्रेस जैसी संस्था सिर्फ धर्म और कर्म से ही नहीं जुड़ी है बल्कि इसका एक राष्ट्रीय चरित्र भी है. गीता प्रेस भारत को जोड़ती है, भारत की एकजुटता को सशक्त करती है. गीता प्रेस अलग-अलग भाषाओं में भारत के मूल चिंतन को जन-जन तक पहुंचाती है. गीता प्रेस एक तरह से 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की भावना का प्रतिनिधित्व करती है. ये समय गुलामी की मानसिकता से मुक्त होकर अपनी विरासत पर गर्व करने का है. आज एक ओर भारत डिजिटल टेक्नोलॉजी में नए रिकॉर्ड बना रहा है. तो साथ ही, सदियों बाद काशी में विश्वनाथ धाम का दिव्य स्वरूप भी देश के सामने प्रकट हुआ है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)