'देश की जो धरती चीन ने छीन ली है...', मोदी के शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस-सपा का हमला
PM Modi Oath Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. जिसको लेकर कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने उनको बधाई दी है. कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में होगा.
PM Modi Swearing-In Ceremony: देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. अब से कुछ ही घंटों में नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे नेता हैं, जो लगातार देश के तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं. आज शाम 7:15 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. जिसको लेकर देश के कई दिग्गज नेता उनको बधाई दे रहे हैं और उम्मीद पर खरे उतरने की कामना कर रहे हैं. इसी क्रम में सपा नेता अवधेश प्रसाद को पीएम मोदी को लेकर बड़ी बात कह दी है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
फैजाबाद(अयोध्या) लोकसभा से सपा के नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "आज नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. मैं आशा करता हूं कि वे देश की जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और एक विशाल और मजबूत राज्य बनाने का काम करेंगे. हमारे देश की जो धरती चीन ने छीन ली है उसे वापस लेने का सामर्थ भी इस सरकार में रहे इसी कामना के साथ मैं उन्हें(नरेंद्र मोदी) हार्दिक बधाई देता हूं."
क्या बोले अविनाश पांडे?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा,"आज मनोनीत प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, उनके पास बहुमत है, लेकिन, यह जरूरी है कि वह अपने तीसरे कार्यकाल में अपना अहंकार अलग रखें, यह देश के लिए बेहतर होगा और भाईचारा मजबूत होगा."
इमरान मसूद ने बधाई
कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद इमरान मसूद ने कहा, "हम जनादेश का सम्मान करते हैं." कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मेरी व्यक्तिगत राय हमेशा राहुल गांधी को अग्रणी स्थिति में देखने की है."
तीसरी बार नरेंद्र मोदी लेंगे पीएम पद की शपथ
पीएम मोदी तीसरी बार पीएम की शपथ लेने वाले हैं. इसको लेकर देशभर के राजनेता उनको बधाई दे रहे हैं तो कई नेता उनका अपना कर्तव्य भी बताए. साथ ही चीन का जिक्र कर के नरेंद्र मोदी को घेरने का भी काम किया. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दिल्ली में सुरक्षा के चाक चौबंद किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी गई है.
बता दें कि इस बार बीजेपी को बहुमत नहीं मिली है. इससे बावजूद बीजेपी सरकार बना रही है और यही वजह है कि मोदी सरकार 3.0 शपथ ग्रहण से ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि इस बार नई कैबिनेट में कौन-कौन होगा.
ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण से पहले काशी में पूजा-अर्चना, गंगा के घाट पर की विशेष आरती, देखें तस्वीर