PM Modi Oath Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 जून) को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. वहीं मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बधाई दी.


सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा,"140 करोड़ भारतीयों की आशाओं, आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई! आपकी अविराम साधना का ही प्रतिफल है कि पिछले 10 वर्षों में राष्ट्र का 'नव उत्थान' हुआ है. गरीब, महिला, युवाओं के साथ ही देश के वंचित वर्ग का जीवन आसान हुआ है. विरासत, विकास व विश्वास को संजोए यह अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक उपलब्धि देश और NDA परिवार को गौरवभूषित तथा हर्षित करने वाली है."


सीएम योगी ने दी पीएम मोदी को बधाई


वहीं सीएम योगी ने लिखा,"140 करोड़ भारतवासियों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए साधनारत प्रधानमंत्री जी का यह कार्यकाल निःसंदेह 'आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत' की संकल्पना को साकार करते हुए भारत को विश्व में महाशक्ति के रूप में स्थापित करने वाला सिद्ध होगा.भारत माता की जय!"


वाराणसी सीट से पीएम मोदी ने लगाई हैट्रिक


बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाई, उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय को डेढ़ लाख से अधिक वोटों से हराया. वाराणसी सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी को 6,12,970 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के अजय राय को 4,60,457 और बसपा के अतहर जमाल लारी को 33,766 वोट मिले. पीएम मोदी वाराणसी सीट पर 150513 वोट से चुनाव में जीत दर्ज की है.


लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी नीत एनडीए के खाते में 293 सीटें आई हैं. जबकि, इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने 234 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं इस चुनाव में अन्य के खाते में 17 सीटें आई.


(एजेंसी इनपुट के साथ)


ये भी पढ़ें: यूपी में बीजेपी के वो नेता जो नहीं बन पाए 'मोदी 3.0' में मंत्री, देखें पूरी लिस्ट