PM Modi Swearing-In Ceremony: लोकसभा चुनाव 2024 खत्म हो चुका है, नतीजे भी सामने आ चुके हैं. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इसके साथ ही एनडीए एक बार फिर देश में सरकार बनाने जा रहा है. वहीं आज रविवार (9 जून) को नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा, लेकिन इससे पहले ही संभावित मंत्रिमंडल की तस्वीर साफ हो गई है. कयास हैं कि पीएम मोदी के साथ यूपी के कई नेता भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. जानें कौन-कौन हैं यूपी के वह नेता.  


राजनाथ सिंह फिर बन सकते हैं मंत्री


बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह की गिनती पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार हैं. मोदी सरकार में पहले कार्यकाल में गृह मंत्री दूसरे कार्यकाल में रक्षा मंत्री रह चुके हैं. तीसरी कार्यकाल में भी उनको बड़ा पोर्टफोलियो मिलने की संभावना है. राजनाथ सिंह लखनऊ से लोकसभा का चुनाव जीत करके गए हैं, हालांकि उनके चुनाव में जीत के अंतर का नारा 5 लाख पार का नारा दिया गया था, लेकिन तकरीबन डेढ़ लाख के करीब से ही राजनाथ सिंह की जीत हो पाई है. राजनाथ सिंह बीजेपी के पुराने नेताओं में से एक हैं.


जितिन प्रसाद को मिलेगी मोदी कैबिनेट में जगह


जितिन प्रसाद 2022 विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. उसके बाद बीजेपी से एमएलसी बनाए गए और मौजूदा योगी आदित्यनाथ की सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे. इस बार जितिन प्रसाद ने पीलीभीत से चुनाव लड़ा और जीते. जितिन प्रसाद पूर्व में कांग्रेस के बड़े नेता रहे हैं. 2009 में मनमोहन सिंह की सरकार में भी मंत्री रहे. इस बार फिर से मोदी की सरकार में उनको मंत्री बनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के बड़े ब्राह्मण नेताओं में उनकी गिनती होती है.


पंकज चौधरी भी बन सकते हैं मंत्री


पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश के बड़े नेताओं में शुमार हैं. 2023 मैं प्रधानमंत्री मोदी उनके घर तक जा चुके हैं. पंकज चौधरी महाराजगंज से चुनाव जीत करके आए हैं. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पंकज चौधरी वित्त राज्य मंत्री थे. पंकज चौधरी पूर्वांचल के बड़े नेताओं में शुमार हैं.


अनुप्रिया पटेल बन सकती हैं मंत्री


अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में मंत्री रह चुकी हैं और तीसरे कार्यकाल में एक बार फिर से मंत्री बनने जा रही हैं. एनडीए के सहयोगी दलों में अपना दल एस भी एक दल है. अनुप्रिया पटेल की पार्टी 2014 और 2019 में दोनों सीटें जीती थीं पर इस बार के चुनाव में उनकी पार्टी रॉबर्ट्सगंज की सीट हार गई और मात्र एक सीट पर ही उनको विजय मिली है. अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री हैं.


जयंत चौधरी को मिल सकता है अहम रोल


2024 चुनाव के ठीक पहले रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एनडीए का हाथ थामा था. जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल एनडीए की सहयोगी दल है. इस बार रालोद ने उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर चुनाव लड़ा और दोनों सीटों पर जीत दर्ज की. जयंत चौधरी सपा के समर्थन से राज्यसभा के सदस्य बने थे.


बीएल वर्मा मिलेगा मंत्री का पोस्ट?


बी एल वर्मा की गिनती उत्तर प्रदेश में बड़े कुर्मी नेताओं में होती है. मोदी सरकार के पिछले कार्यकाल में बीएल वर्मा मंत्री रहे. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबियों में से एक माने जाते हैं और उत्तर प्रदेश के कुर्मी वोट बैंक पर उनकी बड़ी पकड़ भी मानी जाती है.


बीजेपी सांसद कीर्ति वर्धन सिंह को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी


वहीं गोंडा से सांसद कीर्ति वर्धन सिंह को शपथ ग्रहण का निमंत्रण मिला है. कीर्ति वर्धन सिंह को मोदी 3.O में MOS (राज्य मंत्री )बनाया जा रहा है. गोंडा से बीजेपी उम्मीदवार कीर्ति वर्धन ने सपा प्रत्यशी श्रेया वर्मा को 46224 वोट के अंतर से हराया है. 


ये भी पढ़ें: कासगंज से गाजीपुर जिला जेल पहुंचा मुख्तार का बेटा अब्बास अंसारी, SC के आदेश पर मिली है पैरोल