कुशीनगर, एबीपी गंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया से पूर्व विधायक रहे नारायण जी उर्फ भुलई भाई से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने भुलई भाई का हालचाल लिया। उन्होंने साथ ही भुलई भाई को उम्र के 106 साल पूरे किए जाने पर बधाई भी दी। भुलई भाई ने भी प्रधानमंत्री की तारीफ की।


भुलई भाई के नाती ने करवाई बात
दरअसल, नारायन जी उर्फ भुलई भाई के पास अपना नंबर नहीं है। सुबह 8:30 बजे के करीब उनके पोते (नाती) कन्हैया चौधरी के मोबाइल पर फोन आया। इस पर कोई नंबर नहीं दिखा रहा था। जब कन्हैया ने फोन उठाया तो पता चला कि प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया है।


कुछ ऐसे हुई बातचीत
कन्हैया ने जब फोन उठाया तो उन्हें बताया गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से बोल रहे हैं और श्री नारायण जी से बात करनी है। जिसके बाद कन्हैया ने अधिकारी की बात भुलई भाई से कराने की बात की। इसके बाद जब कन्‍हैया ने बताया कि फोन पर दूसरी तरफ़ से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी हैं तो भुलई भाई की खुशी का ठिकाना न रहा।


प्रधानमंत्री ने मांगा आशीर्वाद
भुलई भाई के फोन पर आते ही दूसरी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें प्रणाम किया। उन्‍होंने उनका हालचाल लिया और कहा कि बहुत सालों से उनसे बात-मुलाकात नहीं हो पाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उनका बात करने का मन था और साथ ही सोचा कि कोरोना के संकट काल में आशीर्वाद ले लूं। प्रधानमंत्री ने भुलई भाई को कहा कि आपने तो शताब्‍दी पूरी कर दी। तो भुलाई भाई ने बताया कि वे 106 वर्ष के हो गए हैं।

इस तरह दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने भुलई भाई को कहा कि सब ठीक चल रहा है। जिसके बाद भुलई भाई ने प्रधानमंत्री को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि ईश्‍वर उन्हे यशस्‍वी बनाए और जब तक स्‍वस्‍थ रहें देश का नेतृत्‍व करें। जिस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि बड़ों का आशीर्वाद है और उनकी कोशिश है कि वे अच्‍छा करें ताकि बड़ों से जो सीखा है वो देश के काम आए। प्रधानमंत्री ने परिवार में भी सबको प्रणाम कहने की बात कही।


कौन हैं भुलई भाई
कुशीनगर के कप्तानगंज तहसील के पगार छपरा गांव के रहने वाले नारायण उर्फ भुलई भाई जनसंघ के जमाने से भाजपा से जुड़े रहे हैं। वह 1974 से 1977 और 1977 से 1980 तक कुशीनगर की नेबुआ नौरंगिया सीट से जनसंघ पार्टी के विधायक रहे हैं। आपातकाल के समय में वह कई महीनों तक जेल में भी रहे। उनकी छवि एक ईमानदार नेता के रूप में होती है।