UP Election 2022: PM मोदी ने संभाली BJP के प्रचार की कमान, आज करेंगे वर्चुअल महारैली, जानें- कितनी सीटों पर नजर
UP Elections: पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 5 जिले सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली और गौतम बुध नगर की 21 विधानसभाओं के 49,000 लोगों को एक साथ वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे.
UP Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 5 जिलों की 21 विधानसभा सीटों के मतदाताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस संबोधन में 7878 बूथ अध्यक्ष और प्रमुख भी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री के संबोधन से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जो भी जाट समाज और किसानों की नाराजगी है दूर होगी और एक बार फिर 2017 जैसा ही माहौल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए तैयार होगा.
इन जिलों के लोग होंगे शामिल
बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 5 जिले सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली और गौतम बुध नगर की 21 विधानसभाओं के 49,000 लोगों को एक साथ वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. इसके अलावा बीजेपी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री के इस वर्चुअल रैली का लिंक भेजा गया है ताकि वे अपने स्मार्टफोन और टीवी के माध्यम से इस रैली में जुड़ सकें.
योगी के काम और मोदी के नाम पर वोट
बता दें कि, 2017 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर यूपी विधानसभा चुनाव लड़ा गया था जिसमें भारतीय जनता पार्टी ने 325 का जादुई आंकड़ा हासिल किया था. इस बार प्रदेश में योगी सरकार का काम और मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ का चेहरा भारतीय जनता पार्टी के पास है इसलिए नरेंद्र मोदी का नाम और योगी के काम के साथ भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर जादुई आंकड़ा पाने की कोशिश कर रही है.
बीजेपी लगातार कर रही जनसंपर्क
यह कोशिश तभी कामयाब होगी जब उसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शानदार जीत हासिल होगी. माना जाता है कि लखनऊ की सत्ता पर काबिज होना है तो उसका रास्ता पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ही होकर जाता है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में डोर टू डोर जनसंपर्क करके भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है. यह कोशिश और आगे तब बढ़ेगी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदाताओं को वर्चुअल संबोधित करेंगे क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का आज भी सबसे लोकप्रिय और बड़ा चेहरा प्रधानमंत्री खुद हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: हमीरपुर सदर सीट से प्रत्याशी के लिए बीजेपी में मंथन जारी, सामने आया ये नाम