UP News: गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) वाराणसी (Varanasi) पहुंच चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आने वाली 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना करेंगे. ये क्रूज जल परिवहन की सबसे बड़ी यात्रा करने वाला क्रूज बनेगा. क्रूज तो आपने बहुत से देखे होंगे लेकिन गंगा विलास खास है. इस क्रूज को लाल, पीले, नीले और हरे रंगों से सजाया गया है.
सभी रंगों के मिश्रण से सजाया गया गंगा विलास अब पर्यटन और जल परिवहन को धार देगा. गंगा विलास से पहले भी काशी में कई क्रूज आए लेकिन ये क्रूज कोलकाता से चलकर काशी पहुंचा है. यह लगभग 31 पर्यटकों को लेकर वाराणसी आया. ये 31 लोग स्विटजरलैंड से आए हैं. ये जल परिवहन कर वाराणसी, गाजीपुर. पटना, कोलकाता, ढाका और शिवसागर होते हुए डिब्रूगढ़ तक जाएगा, 8 कमरों वाले इस क्रूज में जिम स्पा सेंटर और बेहतरीन रेस्तरां मौजूद हैं. इतना ही नहीं इस क्रूज के कमरों से बाहर अगर आपको खुली हवा लेनी है तो टैरेस पर भी जा सकते हैं. इसके टैरेस को भी सजाया या है.
क्रूज में मौजूद पांच सितारा व्यवस्था
जल में परिवहन के अलौकिक आनंद की पांच सितारा व्यवस्था इस क्रूज में मौजूद है. अभी ये क्रूज कोलकाता से 31 विदेशी यात्रियों को लेकर चला है और वाराणसी पहुंचा है. जब 13 को पीएम मोदी इसकी शुरुआत करेंगे. फिर ये यहां से 32 यात्रियों को लेकर रवाना होगा. कहा जा रहा है कि जल परिवहन की सबसे लंबी यात्रा ये क्रूज तय करेगा. लोगों को क्रूज का आकर्षण खूब भा रहा है. अब सबको इंतजार है. उस वक्त का जब पीएम इसकी सौगात देश और प्रदेश के साथ अपने संसदीय क्षेत्र काशी को देंगे.
ये भी पढ़ें -